स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्ति तक मेजबान जीत से महज छह विकेट दूर है. इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी 546 रन बनाये. मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाये. बिहारअपनी दूसरी पारी में 102 ओवर में 335 रन बनायेत. वहीं मणिपुर दूसरी पारी में 34 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रन बनाकर खेल रही है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक मणिपुर के कप्तान लैंग्लोन्याम्बा एम नाबाद 44 रन व विकास सिंह नाबाद 1 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं.
खेल के चौथे दिन बिहार ने अपनी दूसरी पारी में सचिन कुमार सिंह के नाबाद 82 रन की मदद से बनाए गए छह विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया. सचिन सिंह के शानदार 132 रन, शिवम सिंह के 45 , आशुतोष अमन के 51 व वीर प्रताप सिंह के 35 रन की मदद से 102 ओवर में 335 रन बनाए.
मणिपुर के किशन सिंग्हा ने 43 ओवर में 94 रन खर्च कर 7 विकेट, जतिन फैरोजम, रेक्स व प्रीयोजित के ने 1 विकेट लिए. मणिपुर के किशन सिंग्घा ने दोनों पारी में अबतक 11 विकेट अपने नाम किए है.
दोपहर टी ब्रेक के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी मणिपुर ने कप्तान लैंग्लोन्याम्बा एम के नाबाद 44 रन व प्रीयोजित के के 39 रन की मदद से 34 ओवर में 4 विकेट खोकर 107 रन बनाकर खेल रही है. हालांकि जहां बिहार जीत कर इतिहास रचने से महज 6 विकेट दूर है. वहीं मणिपुर के सामने अब भी 438 रन का कठिन लक्ष्य है. बिहार के आशुतोष अमन ने दो, नवाज व सचिन कुमार सिंह ने एक—एक सफलताएं हासिल की.
संक्षिप्त स्कोर—
बिहार— दूसरी पारी में 335 रन, बाबुल 18, रिषभ 22, सचिन कुमार सिंह 132, शिवम सिंह 45, आशुतोष अमन 51, वीर प्रताप सिंह 35, विकेट— किशन सिंग्घा 7/94, जोतिन फैरोजम 1/59, रेकस 1/52, प्रीयोजित 1/20
मणिपुर— दूसरी पारी में 34 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन, प्रियोजित के 39, लैंग्लोन्याम्बा एम नाबाद 44, विकेट— आशुतोष अमन 2/20, नवाज 1/15, सचिन कुमार सिंह 1/29