बिहार: रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले के लिए बिहार की टीम की घोषणा कर दी है। प्लेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेला जाएगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में बिहार के अंदर बाहर होने का दौर जारी है। सेलेक्टर किस वजह से खिलाडियों को टीम से बाहर कर रहे और किस वजह से उन्हें चयन किया जा रहा है। यह बताना मुश्किल है।
बिहार के खिलाडियों को सूची इस प्रकार है:
आशुतोष अमन (कप्तान) सकीबुल गनी (वी. कैप्टन), बाबुल कुमार, बिपिन कुमार सौरव (विकेटकीपर), सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, प्रिंस कुमार, शिवम सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, वीर प्रताप सिंह, नवाज खान, अनुजीत परमार, बलजीत सिंह बिहारी, रिशव राज, विक्रांत सिंह, गोविंद देव चौधरी, बंसीधर, सौरव कुमार, मलय राज, वरुण राज, रवि कुमार शर्मा
सहायक कर्मचारी
पवन कुमार – हेड कोच
संजय कुमार – सहायक प्रशिक्षक
अखिलेश शुक्ला – एस एंड सी कोच
हेमेंदु सिंह – फिजियो
नंदन कुमार सिंह – टीम मैनेजर (बीसीए द्वारा प्रदान किया गया)
एसपी नरोत्तम – असिस्टेंट टीम मैनेजर (बीसीए द्वारा प्रदान किया गया)