पटना। सकीबुल गनी (नाबाद 191 रन) व विपिन सौरभ (नाबाद 117 रन) के शानदार 286 रन के पाटर्नरशिप के बदौलत बिहार ने रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप फाइनल के पहले दिन मणिपुर के खिलाफ मजबूत शुरुआत की. पहले दिन का मैच समाप्त होने तक बिहार ने 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 392 रन बना लिए. फाइनल मैच के अवसर पर बीसीसीआई के सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य शिवसुंदर दास भी मौजूद रहे.
बीसीसीआई के अंतर्गत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मोइनुल हक स्टेडियम में टॉस जीतकर बिहार ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 11 रन के स्कोर पर बिहार को दो झटका लगा. पिछले मैच के सफल बल्लेबाज बिपिन सौरभ जहां 4 रन पर आउट हुए.
वहीं दूसरा झटका बिहार को वी राज के रूप में लगा. इसके बाद रिषभ व सचिन ने बिहार को संभाला. परंतु यह दोनों बल्लेबाज 106 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. रिषभ ने 18 व सचिन कुमार सिंह ने 45 रन बनाए. इसके बाद रणजी ट्राफी में ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाने वाले सकीबुल गनी व विपिन सौरभ की जोड़ी ने बिहार टीम में जान फूंक दी. स्टंप तक सकीबुल ने 217 गेंदों में 27 चौके व दो छक्के की मदद से जहां नाबाद 191 रन बनाए. वहीं विपिन सौरभ ने 179 गेंदों का सामना कर 12 चौके व 5 छक्के की मदद से नाबाद 117 रन बनाए. मणिपुर के लिए रेक्स, जोतिन फेरोजैम व विश्वोर्जित व रोनाल्ड एम ने 1—1 विकेट लिए.
इससे पहले इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला का शुभारंभ बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इससे पहले मंत्री का स्वागत बिहार क्रिकेट एसोएिशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी व उपाध्यक्ष दीलिप कुमार सिंह ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन जीएम एडमिन नीरज राठौर व सीओ मनीष राज ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इस मौके पर बीसीए के पूर्व संयुक्त सचिव शंकर देव चौधरी, मीडिया मैनेजर संतोष झा सहित कई जिला संघों के पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं मणिपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजकुमार आईएमओ सिंह, उपाध्यक्ष लैरेजम गीतरंजन सिंह, सचिव लैसैगथम रोनेल सिंह, कोषाध्यक्ष चांगथम निशिकांता सिंह, संयुक्त सचिव सैयद सुल्तान अहमद व सीईओ टॉमी थिंगोम अपने खिलाड़ियों के हौसलाफजाई के लिए पहुंचे थे.
संक्षिप्त स्कोर:
बिहार: पहली पारी में 90 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन, रिषभ 18, सचिन कुमार सिंह 45, सकीबुल गनी नाबाद 191, विपिन सौरभ नाबाद 117, विकेट— रेक्स 1/32, जोतिन फेरोजैम 1/54, विश्वोर्जित 1/71 व रोनाल्ड एम 1/53