स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले में बिहार ने दूसरी पारी में 48 ओवर में छह विकेट खोकर 156 रन बना कर 365 रन की बढ़त ले ली है.
खेल के तीसरे दिन मणिपुर अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया. पी प्रफुल्लोमणि के 82, जोतिन पैरोईजम के 68 व कप्तान लैंग्लोन्याम्बा एम के 50 रन की बदौलत 94.3 ओवर में 337 रन पर आलआउट हो गई. बिहार के लिए नवरज ने 20 ओवर में 82 रन देकर 5, वीर प्रताप, हर्ष विक्रम सिंह, आशुतोष अमन , सचिन कमार सिंह ने 1—1 विकेट चटकाए.
लंच बाद खेलने उतरी बिहार अपनी दूसरी पारी में सचिन कुमार सिंह के नाबाद 84 रन और रिषभ के 22 व बाबुल कुमार के 18 रन की मदद से दिन का खेल समाप्त होने तक 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बना लिए. पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले सकीबुल गनी महज 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं विपिन सौरभ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मणिपुर के लिए किशन सिग्घा ने 20 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए. स्टंप तक सचिन कुमार सिंह नाबाद 84 व शिवम सिंह नाबाद 9 रन बनाकर विकेट पर बने हुए है.
संक्षिप्त स्कोर:
बिहार: पहली पारी में 124.4 ओवर में 546 रन पर आलआउट,
मणिपुर: पहली पारी में 94.3 ओवर में 337 रन
बिहार: दूसरी पारी में 48 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन, बाबुल कुमार 18, रिषभ 22, सचिन कुमार सिंह नाबाद 84, सकीबुल गनी 8, शिवम सिंह नाबाद 9, विकेट— किशन सिग्धा 5/32, जोतिन फैरोजम 1/13