पटना: वीकेएस स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में वीर कुंवर सिंह अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा मुक़ाबला आज बिहार सेन्ट्रल स्कूल बनाम क्रिकेट कैंप ऑफ जगुआर के बीच खेमानिचक स्तिथ कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
टॉस जीतकर बिहार सेन्ट्रल स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिहार सेन्ट्रल स्कूल ने अपने 10 विकेट खोकर 197 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट कैंप ऑफ जगुआर की टीम 191 पर ही सिमट गई । और इसी तरह यह मैच बिहार सेन्ट्रल स्कूल ने 6 रनों से जीत लिया ।
संक्षिप्त स्कोर :
बिहार सेन्ट्रल स्कूल 197/10(31ओवर), कार्तिक राज यादव: 37 (34 बॉल), गौरव कुमार: 33 (34 बॉल), सचिन :24 (44 बॉल)। हर्ष राज : 2/37, : विवेक कुमार : 2/18, आर्यन कुमार : 2/28
क्रिकेट कैंप ऑफ जगुआर: 191/09(35ओवर), सानू शाह : 70 (69 बॉल), विवेक : 24 (24 बॉल), मंजीत कुमार :23 (30 बॉल)। सक्षम भारती :1/18, सत्यम :2/37 ,आशीष आकाश :2/31
इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच बिहार सेंट्रल स्कूल के प्राध्यापक मुकेश यादव के द्वारा आशीष आकाश को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया और कल का मुक़ाबला बिहार सेन्ट्रल स्कूल बनाम गुरुकुल स्पोर्ट्स फाऊंडेशन के बीच खेल जायेगा।