पटना: प्रथम ईशु अलंकार ज्वेलर्स टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन आगामी 18 से 28 फरवरी तक संजय गांधी स्टेडियम (जीएससी) गर्दनीबाग में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें ही भाग लेगी। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 3600 रुपए इंट्री फी रखी गई है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 35 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार के अलावा चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी। मैन ऑफ द सीरीज में एक सरप्राइज गिफ्ट रखा गया है।
वहीं बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज को मोबाइल फोन दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
टूर्नामेंट के आयोजक ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 10 फरवरी तक ही टीमों को इंट्री दी जाएगी। उसके बाद टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इच्छुक टीमें इंट्री व विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8709135010/ 8252039437 पर संपर्क कर सकते हैं।