पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन 28 जनवरी को संघ के पूर्व सचिव रामबालक यादव के द्वारा किया गया। उद्घाटन के दिन दो मैच खेले गए। पहले ग्रुप ए का मैच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब और बेतिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीत के बेतिया क्रिकेट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाज सोनू राजा 7 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लेकर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब को 89 रनों पर रोक दिया। दिलीप ने सर्वाधिक 20 रन का योगदान दिया।
जवाब में खेलने उतरी बेतिया क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों की लोकेश और आकाश के घातक गेंदबाजी के सामने 76 रनों पर ढेर हो गई और रोमांचक मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब 13 रन से जीत दर्ज की। आकाश ने 7 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए और मैंन ऑफ द मैच लोकेश ने 7 ओवर में 13 देकर 4 विकेट लेकर शीर्षक्रम को ध्वस्त कर अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
आज ग्रुप के मुकाबले में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और रेनबो क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें द्रोणाचार्य ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष कुमार के अर्ध शतक 56 रन के बदौलत 156 रन का स्कोर किया। रेनबो की ओर से अख़लाक़ ने 7 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी रेनबो की ओर से मिथिलेश ने 30 और राजा ने 30 रनों का योगदान दिया और अख़लाक़ के 18 का योगदान रहा इनकी बल्लेबाजी के सहारे रेनबो ने 9 विकेट खोकर 157 बनाकर मैच रोमांचक ढंग से जीत ली। मैंन ऑफ मैच का पुरस्कार अख़लाक़ को दिया गया।