पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग में 31 जनवरी को ग्रुप बी के मैच में डायनामिक क्रिकेट क्लब और स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। डायनामिक क्रिकेट क्लब ने इस मुकाबले को 76 रनों से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डायनामिक की टीम आदित्य सिंह और फजल शाह के अर्धशतक के बदौलत 35 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया। आदित्य ने 60 रन और फजल ने 52 रनों का योगदान दिया। स्पोर्ट्स क्लब की ओर से राजेश ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए राजन और तारीख ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने सधी शुरुआत की, लेकिन ओपनिंग साझेदारी के बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका और स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज कुछ अंतराल पर आउट होते रहे। इसके कारण स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 157 रनों पर ही सिमट गई। श्रीकांत ने 17, आशीष ने 26, तारीख ने 25 रनों का योगदान दिया। डायनामिक क्रिकेट क्लब की ओर से अरविंद ने 33 रन देकर तीन विकेट लिया। आदित्य सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।