पटना: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में खेले जा रहे मेमोरियल राज्य स्तरीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खुशी क्रिकेट एकेडमी की टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट के लिए ओम सागर को कप्तान नियुक्त किया गया है। यह टूर्नामेंट शक्करपुर पक्काईनार, गाजीपुर में हो रहा है।
खुशी क्रिकेट एकेडमी टीम का मुकाबला 21 जनवरी को होगा। कल होने वाले मुकाबले के लिए खुशी क्रिकेट एकेडमी की टीम गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के कोच और मैनेजर प्रवीण कुमार सिन्हा हैं।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जनवरी को हुई थी। वहीं इसका फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट स्व. कमलेश यादव मेमोरियल स्पोर्ट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
टीम इस प्रकार है :
ओम सागर, अंकित, अफसर कुरेशी, महादेव, कार्तिक, कुमुद रंजन, आकाश, उज्जवल, निवास, कुश प्रताप, रॉकी, शशांक सिंह, सोनू यादव। कोच & मैनेजर : प्रवीण कुमार सिन्हा।