पटना। एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 28 रन से हरा कर रणधीर वर्मा अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में रणधीर वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में कराये जा रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में एक्सीड इंडिया हाईस्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए दीपु के 96 रन की मदद से 25 ओवर में तीन विकेट पर 235 रन बनाये।
जवाब में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी की टीम आर्यवीर के 82 रन के बाद भी 25 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन ही बना सकी। विजेता टीम के दीपु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फाउंडेशन के महासचिव सह भाजपा खेल प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के संयोजक सतीश कुमार राजू ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एक्सीड इंडिया हाईस्कूल : 25 ओवर में तीन विकेट पर 235 रन, दीपु 96 (12 चौका, 3 छक्का), मोहित 30 (चार चौका), वैभव 28 (1 चौका, 1 छक्का), अतिरिक्त 78, अर्जुन 1/39, अर्णव पांडेय 1/50, रन आउट-1
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन, आर्यवीर 82 (12 चौका, 3 छक्का), अर्णव 35 (तीन चौका), दिव्या 21 (तीन चौका), अतिरिक्त 52, अभिषेक 4/11, वैद्य 2/38
मैन ऑफ द मैच : दीपु (एक्सीड इंडिया हाईस्कूल)