अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव परमेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि पहला मैच अंशुल क्रिकेट एकेडमी पटना और आम्रपाली इलेवन मुजफ्फरपुर के बीच 29 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले वैशाली प्रखंड के भगवानपुर रत्ती गांव के डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। 29 जनवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और इसका फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच 35 ओवर के खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को इंट्री दी गई है। वहीं इस प्रतियोगिता में दिए जाने वाले ट्रॉफी की अनावरण हो गया है।
टूर्नामेंट का शेड्यूल इस प्रकार है:
पहला मैच : अंशुल क्रिकेट एकेडमी पटना बनाम आम्रपाली इलेवन मुजफ्फरपुर, 29 जनवरी
दूसरा मैच : केयर क्रिकेट एकेडमी हाजीपुर बनाम खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी दानापुर, 30 जनवरी
तीसरा मैच : अभिमन्यु क्रिकेट क्लब वैशाली बनाम त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण, 31 जनवरी
चौथा मैच: स्टार सिटी क्रिकेट क्लब पटना बनाम टारगेट क्रिकेट एकेडमी मुगलसराय, 1 फरवरी
सेमीफाइनल और फाइनल मैच
पहला सेमीफाइनल : 31 जनवरी और 1 फरवरी के विजेता के बीच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल: 29 जनवरी और 30 जनवरी के विजेता के बीच 3 फरवरी को खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबला : दोनों सेमीफाइनल के विजेता के बीच 5 फरवरी को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।