हाजीपुर : अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण और हाजीपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें हाजीपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण की टीम को 2 रन से पराजित कर अगले दौड़ में प्रवेश किया।
वैशाली प्रखंड के भगवानपुर रत्ती गांव में स्थित जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित मैच का टॉस हाजीपुर की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 35 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हाजीपुर की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 109 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए आनंद कुमार ने 21 रन, कुमार अभिषेक 19 रन तथा मुनचुन कुमार ने 15 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण के लिए पुस्कल ने तीन विकेट तथा विपुल, राहुल तथा कुमार अमन ने दो दो विकेट लिए।
110 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सारण की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी और यह मैच 2 रन से हार गई। अपने टीम के लिए अनुज कुमार 29 रन, विकाश कुमार 20 रन तथा कुमार अमन ने 12 रनों का योगदान किया। हाजीपुर की टीम के लिए कुंदन शिवा ने 5 विकेट तथा कुमार अभिषेक एव रौशन आर्या ने दो दो विकेट लिए।
विजेता टीम के कुंदन शिवा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार, प्रभात कुमार, केशव कुमार ने संयुक्त रूप से दिया। कल का मैच मुगलसराय तथा पटना के बीच खेला जाएगा।