Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Nakuru Leopards are the champions of Dafabet African Cricket Premier League

The Africa Cricket Premier League (ACPL Kenya T20) tournament in December was held from 11 to 21 December in Mombasa. It was streamed live on Fancode and YouTube. Five (5) teams participated in this tournament namely Kisumu Pythons, Mombasa Rhinos, Nairobi Lions, Nakuru Leopards and Thika. After a good tournament , eventually Nakuru Leopards were crowned as champions in the Dafabet African Cricket Premier League. 

The final match was played between Nakuru Leopards and Thika. Winning the toss Nakuru Leopards decided to field first. Thika while batting first were bundled out for 96 runs.

For Nakuru, Vraj Patel took 4 wickets and Pushkar Sharma took 3 wickets. The target of 97 runs was chased by Nakuru Leopards in just 15.4 overs. Pushkar Sharma scored 228 runs in 9 matches.

The star of the match Pushkar who  impressed with his all round performance said that “every day, every match is a learning, we may have won the final but we have learned a lot from here which will be useful in the next match”. He further went on to thank Indiafirst Life Insurance saying “I also thank IndiaFirst Life Insurance Company who are giving sponsorship this year also” . Pushkar further thanked Cricket Kenya Chairman Manoj Patel, because of whom this league was successful.

Read More

पटना में 4 फरवरी से शुरू होगा अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

पटना, 25 जनवरी। राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, खेमनीचक स्थित मैदान पर आगामी 4 फरवरी से क्रिक क्रैश क्लब द्वारा आयोजित अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट रेड बॉल से खेला जाएगा और खिलाड़ी सफेद ड्रेस में मैदान पर उतरेंगे। इस संबंध में जानकारी टूर्नामेंट के अध्यक्ष युवराज सिंह ने दी।

युवराज सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और मैच लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। हर मैच 25-25 ओवरों का होगा।

पुरस्कार और सम्मान

इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, हर दिन “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार और टूर्नामेंट के समापन पर “मैन ऑफ द टूर्नामेंट,” “बेस्ट बैटर,” “बेस्ट बॉलर,” और “बेस्ट फील्डर” सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

टीमों के लिए संपर्क जानकारी

टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छुक टीमें मोबाइल नंबर 9386738315 पर संपर्क कर सकती हैं।

 

Read More

कासा पिकोला स्कूली क्रिकेट लीग के लिए तीन और टीमें घोषित

पटना, 23 जनवरी। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली तीन और टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके पहले तीन टीमों की घोषणा की गई है।

यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित कुल चार सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है। भाग लेने वाली टीमों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में द्वारा प्रायोजित किया गया है।

बिहार नाइटराइड्र्स टीम को बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन और रिसर्च स्टडीज, जेआईएस जाबांज को जेआईएस ग्रुप का कॉलेज कोलकाता और क्वांटम वारियर्स को क्वांटम यूनिवर्सिटी रुड़की द्वारा प्रायोजित किया गया है।

टीम इस प्रकार है
बिहरस नाइटराइड्र्स : अपूर्वा राज, राहुल साह, विनय कुमार, रौनक वर्धन, विशेष कुमार, पुष्कर सिंह, आदित्य नारायण श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, कर्मवीर सिंह, श्याम कुमार, प्रखर प्रताप सिंह, विकास कुमार, आदित्य राज, प्रियांशु कुमार (कप्तान), आयुष राज।

जेआईएस जाबांज : हिमांशु गुप्ता (कप्तान), अभिषेक कुमार, अंश राज ठाकुर, अनय, शाश्वत राय, अमन राज, दक्ष कुमार, शिवम अखौरी, शिवांश, अभिजीत राज, अयान आर्यन, वेदांत झा, समीर कुमरा, भविष्य कुमार, अमृत।

क्वांटम वारियर्स : कुमार कृष्णा, राहुल राज, प्रियांशु कुमार, आयुष कुमार यादव, कृष्णा, सम्यक पाठक, अमित राज, ओम प्रकाश (कप्तान), कुमार कर्तव्य, साहिल कुमार, विनायक यदुवंशी, पवन कुमार, आयुष अमन, नवराज नवी, अंकितेश भारद्वाज।

Read More

एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता : सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन व प्रेमलता स्मृति इलेवन चैंपियन

पटना, 21 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना महानगर,पटना साहिब ईकाई की मेजबानी में नगर खेल कुंभ के अंतर्गत पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में मंगलवार यानी 21 जनवरी को आयोजित एकदिवसीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का खिताब सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन और प्रेमलता स्मृति इलेवन ने जीता।

पुरुष वर्ग के मुकाबले में सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन में नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा स्मृति इलेवन को 6-4 जबकि महिला वर्ग के मैच में प्रेमलता पांडेय स्मृति इलेवन ने कमला देवी स्मृति इलेवन को 11-8 से हराया।

पुरुष वर्ग में सौरभ, अगस्त्या, अंकित, गौरव, आर्यन, आदित्य यादव, सुजल, मोनू, वसीम और केडी और महिला वर्ग में रुपा, श्रेया, अनुष्का, आरोही, जागृति, वर्षा, दीपा और स्नेहा ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में प्रमोद कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार थे।

मैच का उद्घाटन समाजसेवी कन्हैया यादव और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र परिषद के सचिव संजीव यादव, वाल्डविन एकेडमी की प्रशासक प्रियंका सिन्हा, पूर्व खिलाड़ी रणधीर कुमार, पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य पप्पू वर्मा, प्रांत सह मंत्री शशि कुमार, विक्की कुमार, मोनालिसा घोष,आयुष पटेल, रंजन कुमार, रीता चौरसिया इत्यादि समेत अन्य ने पुरस्कृत किया। हरिओम दिनकर ने धन्यवाद व्यक्त किया।

Read More

बिहार अंडर-19 स्कूली सॉफ्टबॉल टीम घोषित, श्रेया रमेश व आदित्य को कमान

पटना, 21 जनवरी। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-19 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बालिका वर्ग की टीम की कमान श्रेया रमेश जबकि बालक वर्ग की कमान आदित्य कुमार यादव को सौंपी गई है।

खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने जीत की शुभकामना दी है। टीम 22 जनवरी की सुबह 11 बजे औरंगाबाद के लिए ट्रेन से रवाना होगी।

बालिका वर्ग : श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा ठाकुर, अनुष्का मिश्रा, सुभांगी शर्मा, शबनम सिंह, श्रुति प्रियो पूजा कुमारी, जूही कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीक्षा, औरोस्मिता सुलागना मंडली, निष्का राज, शिवानी कुमारी, भारती कुमारी, निभा कुमारी। कोच-शिखा सोनिया, मैनेजर-तन्नु प्रिया।

बालक वर्ग : राहुल कुमार, अंशु कुमार, राहुल राज, आयुष कुमार, आदित्य कुमार यादव (कप्तान), राजा प्रक्षित, उमंग कुमार, मो. सारिक अली, दिव्यांष रंजन, तरुण कुमार, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु सिंह, महेश शर्मा। कोच सह मैनेजर-प्रमोद कुमार।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.