Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल के सब जूनियर विंग में सम्मान समारोह का आयोजन

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल के सब जूनियर विंग में वार्षिक स्पोटर्स मीट का पुरस्कार वितरण रविवार को किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। सब जूनियर वर्ग के कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। 

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रही समाजसेवी मधु श्रीवास्तव, स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह, प्राचार्या शालिनी सिंह व एलएमसी के सचिव सौरभ सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर व स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय अशोक सिंह के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। 

इस मौके पर  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। शिक्षा की बात करें तो आज इस स्कूल से निकले छात्र—छात्राएं देश—विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से स्कूल को गौरांवित कर रहे है। 

वहीं प्रतिभागी विजेता स्कूली छात्र—छात्राओं को मुख्य अतिथि मधु श्रीवास्तव, स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह व प्राचार्या शालिनी सिंह ने मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आए सभी अभिभावकों व प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्कूल की प्राचार्या ने स्वागत किया। वहीं स्कूल के स्पोटर्स हेड रूपक कुमार ने बताया कि सब जूनियर वर्ग का वार्षिक स्पोटर्स मीट 16 दिसंबर से चल रहा था जिसका आज पुरस्कार वितरण किया। 

इस मीट में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल का ग्रैड स्पोटर्स मीट 25—26 दिसंबर को पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेकस में संपन्न होगा। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रसिद्ध उदघोषक अजय अंबष्ठा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनीष चंद्र ठाकुर सर ने किया। 

इस अवसर पर व्बायज विंग के एडमिनिस्ट्रेटर संदीप सिंह, गल्र्स विंग की एडमिनिस्ट्रेटर सुप्रीति, सुषमा मैम, सुभद्रा मैम, रश्मि मैम, स्पोटर्स शिक्षिक अंजू कुमारी आदि शिक्षिक—शिक्षिका संग बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।


स्पोटर्स मीट का परिणाम:

कक्षा नर्सरी

50मी रेस में शौर्य आनंद, आयांश व दिव्यांशु ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, स्पून रेस में  दिव्यांश, म्यूजिक चेयर में अनन्या प्रतीक ने प्रथम, बनाना रेस में आयांश रंजन, श्रेयांश, मिस्किा, टॉफी रेस में श्रेयांश, दिव्यांश व अनन्या, फ्रॉग रेस में प्रिंजया, शौर्या कौशिक व परी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, मैथ रेस में प्रियंजन सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया।

कक्षा: एलकेजी

50 मी रेस में आरुही, समृद्धि व उर्जित ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान,स्पून रेस में दिविशा व मीहिका सिन्हा, म्यूजिकल चेयर में हर्षित व अंश ने पहला व दूसरा, बनाना रेस में अराध्या, आकांक्षा, आश्विका, टॉफी रेस में आरुही, दिविशा, वैष्णवी, फ्राग रेस में आयुष्मान, सूर्यांश, अनिरुद्ध, मैथ रेस में विनायक, सान्नवी व विभान राज ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा यूकेजी 1

टाफी रेस में वंश राज, परी रॉय व तनुष कुमार, बनाना रेस में वंश रॉय, कृष्णा कुमार सिंह व अक्षय कुमार, 50 मी रेस में अर्धव प्रकाश, जागृत वर्मा व अमन राज ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, स्पून रेस में वंशिका राज, रेयांश गुप्ता ने पहला व दूसरा स्थान, फ्रॉग रेस में कुशाग्र राज, अर्णव प्रकाश व रेयांश गुप्ता ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, म्यूजिकल चेयर में वंश राज व कुशाग्र राज ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा यूकेजी बी

बनाना रेस में रिषभ राज, सोनाक्षी रॉय व काव्या कुमारी, टाफी रेस में सोनाक्षी रॉय, आस्तित्व, व सिनू राज, स्पून रेस में रिषभ राज, शान्नवी पांडे व सक्षम श्रीवास्तव, 50 मी रेस में रिषभ राज, अहान सिंह व अयान आलम,  मैथ रेस में शिवांश सिन्हा, अर्णव राज व रिषभ राज, फ्राग रेस में रिषभ राज, शिवांश सिन्हा व अर्णव राज क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। म्यूजिक चेयर में दिव्यांशी व शिवांक सिन्हा  पहले व दूसरे स्थान पर रहे।

Read More

क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मे पहुंची क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और स्कूल क्रिकेट एकेडमी

पटना: क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में स्थान बनाने में सफल रहे। अब दोनों के बीच फाइनल में भिड़ंत होगी।

पहले मैच में टॉस जीतकर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। 24 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसमें बतन प्रकाश ने 52 और रवि शंकर ने 33 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के गेंदबाज मनजीस वर्मा ने 3 विकेट और निकेश ने 2 विकेट झटके।

जवाब में, क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयुष राज ने 81 और निकेश ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 203 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की। निकेश को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ दी मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में, लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसमें अभिनव ने 87 और आर्यन ने 17 रन बनाए। स्कूल क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रतीक सिन्हा ने 5 विकेट और सुशांत ने 2 विकेट झटके।

जवाब में, स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। लॉर्ड्स क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज आलोक कुमार यादव ने 2 विकेट लिए। प्रतीक सिन्हा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ दी मैच’ का पुरस्कार मिला।

Read More

Ranji Trophy: विदर्भ के इस खिलाड़ी ने तोड़ा बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड, रणजी के रण के किया कमाल

Ranji Trophy: विदर्भ के हर्ष दुबे ने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर्ष दुबे ने निधीष को आउट करके यह कारनामा किया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हर्ष दुबे ने दो विकेट लेते ही एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बराबरी कर ली है। हर्ष ने फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन लंच से पहले दो विकेट लेकर बिहार के आशुतोष अमन की बराबरी कर ली है। वहीं लंच के बाद 1 विकेट लेते ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी में नया इतिहास रच दिया है।

हर्ष दुबे ने विदर्भ को लंच से पहले दो सफलता दिलाई। हर्ष ने तीसरे दिन सबसे पहले आदित्य सरवटे को आउट करके विदर्भ को थोड़ी राहत दिलाई। उसके बाद हर्ष ने सलमान नजीर को आउट करके रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आशुतोष अमन की बराबरी की।

चायकाल के बाद हर्ष दुबे ने एक विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हर्ष ने आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया। हर्ष ने निधीष को आउट करके सीजन का 69 विकेट लिया।

रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 1. हर्ष दुबे (विदर्भ) – 69 विकेट (2024/25)
  • 2. आशुतोष अमन (बिहार) – 68 विकेट (2018/19)
  • 3. जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र) – 67 विकेट (2019/20)
  • 4. कंवलजीत सिंह (हैदराबाद) – 59 विकेट (1999/00)
  • 5. डी ए जडेजा (सौराष्ट्र) – 59 विकेट (2018/19)
  • 6. शाहबाज नदीम (झारखंड) – 56 विकेट (2018/19)

हर्ष दुबे को पहली बार सभी रणजी मैच खेलने का मौका मिला 

यह दुबे का पहला पूर्ण रणजी सीज़न है। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के रूप में हर्ष को मौका इसलिए मिला कि दो बार के रणजी विजेता आदित्य सरवटे विदर्भ छोड़कर केरल चले गए। जिसका हर्ष दुबे के पूरा फायदा उठाया और रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 7 बार पांच विकेट लिए। जबकि 2 बार 10 विकेट हॉल भी पूरे कर चुके हैं।

Read More

शैलेंद्र कुमार स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट की ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना: आगामी 2 मार्च से पटना में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित होने वाले शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। 

स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित एक समारोह में ट्रॉफी का अनावरण पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, सदस्य आशीष सिन्हा, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार, पूर्व वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा और आयोजन सचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी केवल अपने व्यवसाय पर ही ध्यान देती है बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसी कड़ी में हमारी कंपनी ने इसे प्रायोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली क्रिकेट मैचों का आयोजन करा कर उदीयमान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जिनकी याद में कराया जा रहा है उन्होंने भी अपनी लेखनी से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया था। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार की देखरेख में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

DPS पटना ईस्ट में आयोजित हुआ इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता

पटना: डीपीएस (DPS) पटना ईस्ट दौलतपुर स्कूल में बुधवार यानी 26 फरवरी को इंटर आउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें चिनाब हाउस और कृष्णा हाउस ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहले मैच में चिनाब हाउस ने कावेरी हाउस को 21 रन जबकि दूसरे मैच में कृष्णा हाउस ने गंगा हाउस को चार विकेट से हराया। गुरुवार यानी 27 फरवरी फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जायेगा।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएचए मोहम्मद असफाक इकबाल, सूबाजीत सरकार, क्रिकेट कोच व पीएचई शिक्षक रुपक कुमार, पीएचई शिक्षक नीरज कुमार, आदित्य कुमार और अमन कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मीनू दूबे ने किया जबकि सबों का स्वागत जानवी मैम ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

चिनाब हाउस : 16 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन, आयुष कुमार 36, अर्थव मिश्रा 22, आयुष साह 20,आदिल 2/16, उज्ज्वल 2/19, शाश्वत 1/25

कावेरी हाउस : 14.2 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट राजवीर सिंह 10, आदर्श कुमार 15,शाश्वत 18, प्रीतम 3/9,आयुष कुमार 3/12, आयुष साह 3/17

दूसरा मैच

गंगा हाउस : 12.2 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट कबीर 12,अमृत 16, मेहरान 10,सैफ आलम 4/14, तेजस 3/12, साईन भूषण 2/11

कृष्णा हाउस : 10.1 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, पीयूष प्रत्यूष नाबाद 16, रिशु कुमार नाबाद 11, साईन 10,शौर्य रस्तोगी 3/21, मेहरान 2/9, अंकित 1/7

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार जबकि दूसरे मैच में सैफ आलम को दिया गया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.