पटना, 15 नवंबर। सिपाही भगत फाउंडेशन के तत्वावधान में ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल द्वारा प्रायोजित सिपाही भगत मेमोरियल इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी और ऑफिसियल के ड्रेस का मंगलवार को अनावरण किया गया।
अनावरण समारोह में ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल, दानापुर की प्राचार्या शोविका यादव, उप प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह, प्राइमरी कोर्डिनेटर पूनम पांडेय, मिडिल कोर्डिनेटर दीपिका श्रीवास्तव, सीटी कोर्डिनेटर मोमता सेन,स्पोट्र्स हेड करणधीर शर्मा और नीतेश कुमार शानू मौजूद थे।
मेजबान ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल, दानापुर स्कूल की प्राचार्या शोविका यादव ने बताया कि आगामी 17 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें (16 बालक व 16 बालिका) हिस्सा लेंगी। नॉकआउट फॉरमेट पर मुकाबले खेले जायेंगे।
उन्होंने बताया कि ओपनिंग समारोह काफी रंगारंग होगा। प्रतियोगिता की सारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां प्रतिभागी टीमों को खेल का बेहतर माहौल मिलेगा।