30 नवंबर। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने डॉ संजय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने स्टेट कोचिंग सेंटर को 221 रन से पराजित किया।
टॉस स्टेट कोचिंग सेंटर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक के 106 रन की मदद से 25 ओवर में सात विकेट पर 291 रन बनाये। जवाब में स्टेट कोचिंग सेंटर की टीम अमन (18 रन देकर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 12.2 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रामाकांत श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कुमार सिन्हा, रवि रंजन, कुंदन श्रीवास्तव, सुश्री सौम्या कृति ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर परिमल सिन्हा, अनुज सिंह, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, सौरभ चक्रवर्ती, आशुतोष, यतेंद्र,प्रियांशु मौजूद थे।
समारोह का संचालन आशीष सिन्हा और धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी ने किया।
मैच के हीरो
मैन ऑफ द मैच : अभिषेष (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : अमन (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैट्समैन : अंकित (स्टेट कोचिंग सेंटर)
मैन ऑफ द सीरीज : विकास कृष्णा (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी)
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में सात विकेट पर 291 रन, अभिषेक 106 रन, कुमार शान 40 रन, विकास कृष्णा 43 रन, अतिरिक्त 49 रन, हर्ष 2/26, सुनील 2/41,अंकित 1/54,कार्तिक 1/57, मोनू 1/12
स्टेट कोचिंग सेंटर : 12.2 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट
अंकित 30 रन, अतिरिक्त 16 रन, अमन 5/18, नीतीश 2/39, आदित्य 1/11, अंकित 1/1, हिमांशु 1/1