November 18, 2025
No Comments
Ranji Trophy, Bihar vs Mizoram: बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन शनिवार को मजबूत स्थिति बना ली है। मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार बनाम मिजोरम के इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 522 रन बनाकर 13 रनों की बढ़त ले ली है। जबकि मिजोरम की टीम ने अपनी पहली पारी में 136.5 ओवर में 509 रन बनाई थी।
बिहार की ओर से आयुष लोहारूका ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने 172 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 26 चौके शामिल है। इसके अलावा मंगल महरौर ने 133 गेंदों में 102 रन बनाया, जिसमें 13 चौका 2 छक्का शामिल है। सुरज कश्यप ने 131 गेंदों में 73 रन, खालिद ने 108 गेंदों में 59 रन, बिपिन सौरभ ने 105 गेंदों में 47 रन, हिमांशु सिंह ने 74 गेंदों में 49 रन, अमोद यादव ने 21 गेंदों में 7 रन, सुमन कुमार ने 17 गेंदों में 2 रन और मलय राज ने 14 गेंदों में 0 रन बनाए। बिहार के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने 136.3 ओवर में 522 रन बनाए।
मिजोरम की ओर से मरेमा ने 40.3 ओवर में 153 रन देकर 3 विकेट, डी वैनरोटलिंगा ने 26 ओवर में 104 रन देकर 2 विकेट, बॉबी ने 27 ओवर में 94 रन देकर 2 विकेट, कार्तिक सी ए ने 17 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट और जी लालबियाकवेला ने 21 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट लिया।
इस मुकाबले का कल आखिरी दिन है। बिहार के पास बढ़त के कारण के मेजबान टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। अब देखते है कि कल इस मुकाबले का फैसला निकलता है या मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है।