बेगूसराय ज़िला, गढ़पुरा प्रखंड के दूनही ग्राम के गरीब ब्राह्मण परिवार ज्योतिषाचार्य स्व० पंडित केशव पाठक जी के प्रपौत्र एवं वित्त रहित संस्कृत विद्यालय कोरियामा में वर्षों सेवा देने वाले स्व० भगवान दत्त पाठक जी के पौत्र अभिराज का बीसीसीआई अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्राफ़ी बिहार टीम में चयन हुआ है।
अभिराज अंडर 14 से ही बेगुसराय क्रिकेट एशोसिएशन से लगातार खेलते आ रहे हैं। इन्होंने ज़िला लीग में अंडर 14, 16 एवं 19 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के अधिकारी महेश जी ने बताया कि ज़िला लीग में अभिराज गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से कई बार उम्दा प्रदर्शन किया है, साथ ही उन्होंने चयन प्रक्रिया के पारदर्शिता की सराहना किया।



भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


