आज पटना में गर्दनीबाग स्तिथ पटना हाई स्कूल में टी एन मिश्रा मेमोरियल सॉफ्टबॉल क्रिकेट का आयोजन टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक VKS स्पोर्ट्स एकेडमी थे, टैलेंट सर्च हमेशा किसी भी खेल को प्रमोट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टॉस टी एन मिश्रा एकादश ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज कप्तान सुरेश मिश्र पिंकू और ज्योति कुमार ने अच्छी शुरुआत दी। सुरेश मिश्र रिटायर्ड हर्ट होने के पहले 15 बाल पर 38 रन बनाए जबकि ज्योति कुमार 42 रन पर आउट हुए। सौरभ चक्रवर्ती 6, बिट्टू 46,पिंटू 43, आशुतोष पिंटू 23, के सहयोग से निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया एकादस सौरव की फिरकी में फंस कर 100 पर आल आउट हो गई सौरभ चक्रवर्ती ने 3 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट लिए। ज्योति कुमार को 2 सफलता मिली। मीडिया एकादश की ओर से प्रमुख स्कोरर रविन्द्र ने 17, रवि ने 12, बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका और टी एन मिश्रा एकादश ने मैच आसानी से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच सौरभ चक्रवर्ती, बेस्ट परफॉर्मर रविन्द्र कुमार जबकि बेस्ट बैट्समेन ज्योति कुमार हुए, इस अवसर पर गूंज के नार्थ इंडिया हेड शिवजी चतुर्वेदी, मोतिहारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, राहुल कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएशन के CEO धीरज कुमार ने बताया कि बहुत जल्दी मीडिया कप बृहत पैमाने पर होगी जो 4 दिवसीय होगी और इसमें मीडिया की 3 टीम के साथ ही साथ टी एन मिश्र एकादसश की भी टीम होगी।