March 10, 2025
No Comments
पटना, 10 मार्च। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 11 मार्च को श्रीराम खेल मैदान, दानापुर में स्पेटक्ट्रा सम्मान सामरोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने इस सम्मान समारोह में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल तकनीकी पदाधिकारी, खेल प्रोमोटर के साथ-सार शिक्षा, कला समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है।
स्पेक्ट्रा फ्लाईऐश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वीरू सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी न केवल अपने व्यवसाय के संबंध में सोचती है बल्कि सामाजिक विकास की भी बात करती है। इसी कड़ी में इस सम्मान समारोह के आयोजन में हमारी कंपनी सहभागी बनी है। उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें मदद करने के लिए जो भी हमारी संभव होगा करते रहेंगे। इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी कार्यक्रम है।
सम्मानित होने वालों की सूची
उदीयमान खिलाड़ी
परव, प्रियेश, आदित्य, अनुराग, विशेष, अमन सिंह पांडेय, नवराज नवी, प्रितवेश रंजन, आकाश, मंशु, आशीष कुमार सिंह, आयुष्मान जैन, आयुष राज, अभिनव, बब्ली, यशोदा, निमिषा राजपूत।
खेल पत्रकार व फोटोग्राफर
ईशाउद्दीन, आलोक सिंह, अमरनाथ, आशीष कुमार, धर्मनाथ, राहुल सिंह, पुष्कर कुमार, विकास पांडेय, आशीष गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सुरेश मिश्रा, आलोक नवीन, मनीष कुमार तिवारी, उज्ज्वल कुमार, रजी अहमद।
युवा फीजियो
गोविंद, प्रीति सिंह, असफा रुही, सदीक्षा, निशि सिंह, बब्लू, नीरज।
चिकित्सा के क्षेत्र में
डॉ रवि रंजन, डॉ चंद्रभानू चंदन,डॉ रविकांत ठाकुर, डॉ माधुरी कुमारी, डॉ रवींदू, डॉ सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी
आर्या पराशर (सॉफ्ट टेनिस), शिवांगी (सॉफ्ट टेनिस), भूमि गुप्ता (नेशनल पिंकलबॉल प्लेयर), खुशी कुमारी (पॉवरलिफ्टिंग), श्रेया चंद्रा (पॉवरलिफ्टिंग), सलोकी कुमारी (मिनी गोल्फ), तन्नू कुमारी (मिनी गोल्फ), रिधि (क्रिकेट), सिद्धि (क्रिकेट), अंकित राज (सॉफ्टबॉल), प्रज्ञा सिंह, देव्यांश केसरी (शतरंज), वीरेंद्र कुमार (पिंकल बॉल), अंकित कुमार (शतरंज), रवि राज (बेसबॉल), सूरज कुमार, दीपू कुमार, साक्षी कुमारी (क्रिकेट), चैताली संजीत (क्रिकेट), आस्था पांडेय (क्रिकेट), नंदनी पंडित (क्रिकेट), राखी चंदन (क्रिकेट), आर्यन सिंह।
सम्मानित होने वाली दिग्गज हस्तियां
कर्नल विजय कुमार सिन्हा, आमोद कुमार (सरकारी कांट्रेक्टर), रोनित नारायण (निदेशक, वीटेक), डॉ कुंदन (फीजियो), रंजन गुप्ता (पिकलबॉल), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट कोच), अजीत कुमार (क्रिकेट कोच), रिमझिम, धर्मवीर, राजू प्रसाद चंद्रवंशी (समाजसेवाी), विजय शर्मा, सुमित शर्मा, मोहित श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह (सॉफ्टबॉल एंड बेसबॉल), दीप नारायण प्रसाद (पिट्टो गेम्स), प्रमोद कुमार पिकलबॉल, मृत्युंजय झा (कमेंटेटर), मंटू कुमार और शुभम पांडेय (पिच क्यूरेटर)।