पंजाब के पगवाड़ा में चल रहे 35वीं सीनियर नेशनल महिला-पुरुष बेसबॉल टूर्नामेंट में बिहार पुरुष टीम ने अंतिम सोलह में जगह बना ली। बिहार ने ग्रुप ई के दूसरे मुकाबले में राजस्थान को हराया, वहीं तीसरे मुकाबले में वॉकओवर मिला। जबकि पहले मैच में मेजबान पंजाब के हाथों 10-1 से हार का सामना करना पड़ा। यह जानकारी बिहार बेसबॉल संघ के कोषाध्यक्ष रुपक कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए बिहार की ओर से मोहम्मद नूर ने 1, राजीव ने 2, सौरभ ने 1, अमित ने 1, मनीष ने 1, नमन ने 1 का स्कोर किया। बता दें कि 12 सितंबर तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में महिला वर्ग का भी मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की संयुक्त सचिव व बिहार बेसबॉल संघ की महासचिव मधु शर्मा मौजूद रही। उन्होंने टीम के सफल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दिया।
वहीं उनहोंने टीम के कोच रवि रॉय व राजेश कुमार चिंटू की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताया इनके कुशल प्रशिक्षण से उम्मीद की जा सकती है कि बिहार की टीम विजेता ट्राफी के साथ घर वापसी करेगी।



भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


