रोहतास : बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 19 टूर्नामेंट के लिए दिनांक 11 सितंबर से 14 सितंबर तक पटना के कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, नहर रोड नहरपूरा,फुलवारीशरीफ एम्स, पटना में सुबह 9 बजे से ट्रायल (चयन) प्रक्रिया आयोजित किया जा रहा है रोहतास जिले का ट्रायल 13 सितंबर को होना है। इसके लिए रोहतास जिला क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।
ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
सिमरजीत, प्रिंस राज, आर्यन सिंह रघुवंशी, मयंक जयदेव, अंकित राज, अंशु भारद्वाज, नंद किशोर, दिग्विजय सिंह, निवास, सिद्धार्थ कुमार भारद्वाज, मनु कुमार, गौरव कुमार, प्रशांत, राहुल यादव और अश्वनी कुमार।



भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


