पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस से बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 91 रन से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अग्रणी (59 रन) के अर्धशतक की मदद से 25 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 18.3 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई।
प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के अग्रणी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बसाबन पार्क क्रिकेट एकेडमी के आयुष पटेल, बेस्ट बॉलर क्रिकेट एकेडमी ऑफ के आदित्य, बेस्ट फील्डर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक रहे।
विजेता टीम के खिलाड़ियों को करणी सेना प्रमुख (बिहार व झारखंड) अमित सिंह उज्जैन, संगठन मंत्री करनी सेना रोहित सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता महेश यादव, टीम सेवा के फाउंडर हसन अली, पूर्व वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत सिंह ने पुरस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 25 ओवर में छह विकेट पर 176 रन, अग्रणी 59 रन, साजन 43 रन, सोनू 13 रन, अतिरिक्त 34 रन, आयुष पटेल 2/33, हरिओम 1/9,अंकित 1/28, अमर्त्य1/44, रन आउट-1
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 18.3 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट दीपू 20 रन, आयुष पटेल 16 रन, संयम 10 रन, अतिरिक्त 21 रन, हर्ष 3/3,अग्रणी 3/20, नितीन 2/25, आदित्य 1/17, रन आउट-1