एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम सभा की बैठक 10 अक्टूबर को पंजाब के जालंधर में होने जा रही है। इसकी जानकारी एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन आफ बिहार के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने दी।
उन्होंने बताया कि इस आमसभा बिहार की ओर से एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की संयुक्त सचिव मधु शर्मा एवं कोषाध्यक्ष रूपक कुमार शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस आमसभा में पाकिस्तान के लाहौर में नवंबर माह में होने वाली वेस्ट एशिया कप के साथ-साथ सीनियर व जूनियर नेशनल संग जोनल टूर्नामेंट की रणनीति पर विशेष चर्चा की जाएगी। वहीं दिलजीत खन्ना ने कहा कि बिहार बड़ी मेजबानी साथ-साथ खिलाड़ियों को ओर बेहतर सुविधा मिले इसकी पेशकश करेगा।



भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


