पटना। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज द्वारा प्रायोजित ऑक्सफोर्ड कप सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने जीत लिया है। फाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 36 रन से पराजित किया।
सोमवार को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस सीएबी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 22.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई और इस तरह क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
खिलाड़ियों को ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के निदेशक ई. सुधांशु कुमार, फैकल्टी ई. कुमार गौरव व रिया ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। समारोह का संचालन मृत्युंजय कुमार झा ने किया।
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द फाइनल मैच : तन्मय (सीएबी)
बेस्ट बॉलर : आदित्य कुमार (सीएबी)
बेस्ट विकेटकीपर : हर्ष भारती (सीएबी)
मैन ऑफ द सीरीज : आयुष पटेल (सीएबी)
उदीयमान खिलाड़ी : नीतीन कुमार, अविनाश कुमार, तेजस्वी, शिवाम (वाईसीसी), युवी (सीएबी)
बेस्ट फील्डर : सौरभ पांडेय।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन तन्मय 76 रन, रिशु 37 रन, अतिरिक्त 35 रन, पंकज 2/22 पीयूष 1/22,सुशांत 1/39, गौरव 2/32, रन आउट-3
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 22.4 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट प्रत्यूष विधु 30 रन, मणि 29 रन, सुशांत 22 रन, अतिरिक्त 21 रन, आयुष पटेल 2/24, दीप प्रकाश 2/22, नीरज 2/12, वैभ 1/36, रन आउट-3