पटना। बिहार के बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के खिलाड़ी, कोच व तकनीकी पदाधिकारी इस झांसे में नहीं आयें कि बेसबॉल और सॉफ्टबॉल का कंबाइंड एसोसिएशन नाम की कोई चीज है। यह खिलाड़ियों को बरगलाने के लिए किया जा रहा है। यह जानकारी बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव मधु शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे इंडिया में बेसबॉल और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की अलग-अलग संस्था काम कर रही है और इसे ही भारत सरकार के खेल मंत्रालय और ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में हमारे ही फेडरेशन से अधिकृत टीम खेलेगी।
उन्होंने खिलाड़ी, कोच व प्रशिक्षक से अपील की है कि कोई ऐसा कदम नहीं उठाएं जिससे संगठन को आपके के खिलाफ कोई कदम उठाना पड़े। आप पूरी तरीके से हर जगहों पर जांच पड़ताल करें और तभी अपने आपको इसमें शामिल करें। उन्होंने कहा कि मैं आप सबों को सही चीजों से अवगत करा रहा हूं बाकी सही और गलत का निर्णय लेना आपका काम है।



भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


