पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सह अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी रूपक कुमार ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात उन्हें बधाई दी। इस दौरान अवध बिहारी चौधरी ने बिहार के खेल के बारे में रुपक कुमार से चर्चा की और आश्वासन दिया कि इस सरकार में बिहार में खेल के विकास की गति काफी तेज होगी।
अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी रुपक कुमार ने बताया कि अवध बिहारी चौधरी खुद भी खेलप्रेमी हैं और सीवान में हुए कई खेल आयोजनों में उनकी भूमिका अहम रही है। रुपक ने बताया कि बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की कोई भी बड़ी समस्या हो और अगर उसकी जानकारी हमें होगी तो सरकार के पास मसले को हम रखेंगे ताकि हमारे राज्य का खिलाड़ी आगे बढ़ सके।



भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


