KRIDA NEWS

अशोक सिंह मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल के प्रांगण में अशोक सिंह फाउंडेशन के तत्वाधान में चौथी अशोक सिंह मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का शानदार आगाज । टूर्नामेंट शुरू होने के पहले दिन पटना जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश, कैमूर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार,  एमएलसी ग्रुप के निदेशिका मीनू सिंह, उपाध्यक्ष शालिनी सिंह, फिडे इंस्ट्रक्टर राकेश रंजन ने दीप प्रज्वलित कर एवं नन्हे-मुन्ने शतरंज खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेल कर शानदार आगाज किया। मंच का संचालन स्पोर्ट्स हेड रूपक कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुभद्रा कुमारी ने किया। 

इस मौके पर प्रशासक अवध किशोर प्रसाद, संदीप कुमार सिंह, टूर्नामेंट ऑफिशियल राजेश रंजन, सुधीर कुमार मिश्रा,  रुपेश रंजन, आलोक प्रियदर्शी, आदिति आर्य, खेल शिक्षक शिवम कुमार एवं पंकज कुमार विद्यार्थी मौजूद थे । यह टूर्नामेंट 27 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों के 95 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग्य आजमा रहे हैं। 

पटना जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जो बच्चों के मानसिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।  अभिभावकों को भी चाहिए कि घर में शतरंज खेल को बढ़ावा दें। देखा जाता है कि बच्चे आजकल मोबाइल में ज्यादा रुचि रख रहे हैं, जिससे उनका मानसिक विकास मंद पड़ गया है। ऐसे में यह खेल उनके लिए एक टॉनिक का काम करेगा। 

इस अवसर पर निदेशिका मीनू सिंह ने बताया कि हम लोग इस प्रकार का आयोजन करते आए हैं और आगे भी अन्य खेलों का आयोजन होता रहेगा। वहीं उपाध्यक्ष शालिनी सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वेसिक शिक्षा के तर्ज पर एल एम सी ग्रुप ऑफ स्कूल विभिन्न प्रकार के आउटडोर एवं इंडोर खेल का आयोजन समय-समय पर करता है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सकें।

मुख्य निर्णायक राकेश रंजन के अनुसार आज खेले गए पहले चक्र के परिणाम  इस प्रकार है- 

अंडर 10 बालक वर्ग में पीयूष आनंद ने अक्षत ओझा को अर्ष सरीन हर्ष सरीन ने रोहित राज औम कश्यप ने सम्यक पाठक आयुष राज ने शौर्य रंजन, उत्सव वर्मा ने दिव्यांश झा, मिलिंद प्रियम ने यश राज को हराया जबकि मिहिर प्रियम को बाय मिला, हर्ष गोविंद और आरुष कुमार, प्रियांशु राज और अंकित राज के बीच बाजी बराबरी पर समाप्त हुई ।

अंडर 10 बालिका वर्ग में मित्रा बिंदा ने अध्या रॉय को, ओजस्वी ने अनन्या को, अंकिता राज ने सांची सिन्हा को, सांवी सिन्हा ने अंशिका को अर्शी ने सौम्या आनंद को, तृषा रंजन ने कोमल रानी को हराया जबकि अनोखी पारी और सांवि एवं अन्वेशिका और श्रृष्टि देय के बीच बाजी बराबरी पर समाप्त हुई।

अंडर 12 बालक वर्ग में मो. कैफ उल्लाह ने कार्तिकेय नंदन को मयंक राज ने अभिषेक कुमार चौधरी को नीरज कुमार ने आदर्श रंजन को अक्षत राज ने निशांत देव को रुद्र राज ने अमन राज को अमन राज ने साहिल कुमार को आशीष कुमार ने संपूर्ण गुप्ता को भव्य शर्मा ने सत्या को वैभव बालाजी ने श्रेया सिंह को उत्कर्ष राज ने दयान शेखर सिंह को वैभव आनंद ने ईशान आनंद को यशराज ने ईशान कुमार को यशराज सीन है प्रशांत सिंह को हराया जबकि अभिनव केसरी एवं मनी रूपराज के बीच बाजी ड्रॉ रही।

अंडर 12 बालिका वर्ग में तानिया रंजन ने आशिका नंदनी को एवं अंशिका गौरव ने तेजस को हराया।

अंडर 15 बालक वर्ग में अभिज्ञान कश्यप ने प्रसनजीत कुमार को अक्षित झा ने अतुल राज सिंह को  आर्यन राज ने प्रिंस राज को प्रियांशु राज ने अतुल कुमार को राज किशोर शर्मा ने चंद्रशेखर कुमार को गौरव कुमार ने रौनक जायसवाल को सक्षम नाथ ने हेमंत कुमार को सत्यम राज ने केशव कुमार झा को सौरव सिन्हा ने कुंदन कुमार को शशांक सिंह ने नमन कुमार को शौर्य सिन्हा ने नंदन कुमार को हराया जबकि विद्यांशु कुमार रवि एवं  नीरज नमन के बीच बाजी ड्रॉ रही

अंडर 15 बालिका वर्ग में अदीबा उल्लाह ने माही साह को ऐश्वर्या श्री ने मुस्कान रंजन को रिया कुमारी ने प्रिया करीनी को हराया।

अंडर 17 बालक वर्ग में अक्षत सिंह ने करण सिंह को मयंक शर्मा ने सत्यानंद विद्यासागर को हराया।

अंडर 17 बालिका वर्ग में कृतिका रंजन ने ज्योत्सना को स्वाति ने अलका को हराया।

Read More

Ranji Trophy: आयुष लोहारूका और मंगल महरौर के शतक बिहार को मिजोरम के खिलाफ मिली बढ़त

Ranji Trophy, Bihar vs Mizoram: बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन शनिवार को मजबूत स्थिति बना ली है। मोइन-उल-हक स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार बनाम मिजोरम के इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 522 रन बनाकर 13 रनों की बढ़त ले ली है। जबकि मिजोरम की टीम ने अपनी पहली पारी में 136.5 ओवर में 509 रन बनाई थी।

बिहार की ओर से आयुष लोहारूका ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने 172 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 26 चौके शामिल है। इसके अलावा मंगल महरौर ने 133 गेंदों में 102 रन बनाया, जिसमें 13 चौका 2 छक्का शामिल है। सुरज कश्यप ने 131 गेंदों में 73 रन, खालिद ने 108 गेंदों में 59 रन, बिपिन सौरभ ने 105 गेंदों में 47 रन, हिमांशु सिंह ने 74 गेंदों में 49 रन, अमोद यादव ने 21 गेंदों में 7 रन, सुमन कुमार ने 17 गेंदों में 2 रन और मलय राज ने 14 गेंदों में 0 रन बनाए। बिहार के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने 136.3 ओवर में 522 रन बनाए।

मिजोरम की ओर से मरेमा ने 40.3 ओवर में 153 रन देकर 3 विकेट, डी वैनरोटलिंगा ने 26 ओवर में 104 रन देकर 2 विकेट, बॉबी ने 27 ओवर में 94 रन देकर 2 विकेट, कार्तिक सी ए ने 17 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट और जी लालबियाकवेला ने 21 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस मुकाबले का कल आखिरी दिन है। बिहार के पास बढ़त के कारण के मेजबान टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। अब देखते है कि कल इस मुकाबले का फैसला निकलता है या मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है।

Read More

सरदार पटेल 150वीं जयंती खेल महोत्सव: सुदर्शन एकादश 5 विकेट से विजयी, श्री राम खेल मैदान को हराया

पटना,18 नवंबर – भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की श्रृंखला में जारी आठवीं सवुज तिवारी मेमोरियल चार दिवसीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में सुदर्शन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्री राम खेल मैदान की टीम को 5 विकेट से मात दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री राम खेल मैदान की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ऋषभ (39), रेयांश (35) और विराट (36) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाजी में सुदर्शन एकादश के अनुराग ने 2/14 और अभिनव ने 1/32 का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सुदर्शन एकादश ने धैर्यपूर्ण और आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 5 विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए अमित ने 69 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अभिनव ने 58 रन की मैच निर्णायक पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया। कन्हा ने भी 21 रन का उपयोगी योगदान दिया।

गेंदबाजी में श्री राम खेल मैदान की ओर से रेयांश (1/12), बबलू (1/38) और आशीष (1/26) ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। अंत में, सुदर्शन एकादश ने सामूहिक बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2 दिसंबर से  

पटना, 17 नवंबर: स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर आगामी 2 दिसंबर से शुरू परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। यह जानकारी पटना नगर निगम के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने दी।

उन्होंने बताया कि मैचों का सफल संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सहयोग से होगा। उन्होंने बताया कि स्व. परमेश्वर राय ने हमेशा सामाजिक कार्यों में लगे रहते थे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के मैच 21-21 ओवर के खेले जायेंगे। भाग लेने वाली टीमों को फॉर्म के साथ सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

सरदार पटेल 150वीं जयंती खेल महोत्सव : श्रीराम खेल मैदान जीता

पटना, 16 नवंबर: भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रम की कड़ी में चल रही 8वीं सबुज तिवारी मेमोरियल 4 दिवसीय सीरीज के अंतर्गत खेले गए दूसरे मैच में श्रीराम खेल मैदान 1 रन से जीता।

आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस क्रिकेट सीरीज के अंतर्गत खेले गए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्री राम खेल मैदान टीम ने 21 ओवर में 92 रन बनाए।

रेयांश ने 23 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ऋषभ ने 12 रन का योगदान दिया। सुदर्शन एकादश की तरफ से अमृत ने 4 विकेट लिए और केवल 10 रन दिए, जबकि अनुराग ने 2 विकेट लिए और 22 रन खर्च किए।

जवाबी पारी में सुदर्शन एकादश ने पूरी कोशिश की और 15 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई, लक्ष्य के बेहद करीब पहुँचकर भी जीत से चूक गई। कान्हा ने 29 रन बनाए, जबकि सक्षम विश्वनाथ ने 16 रन जोड़े। श्री राम खेल मैदान की गेंदबाजी में आशीष ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए, बुलबुल ने 2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशीष को दिया गया, जिनकी गेंदबाजी ने टीम को कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में मदद की।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.