पटना। राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) में मंगलवार को परितोष दयाल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन हुए मुकाबले में हैप्पी हाईस्कूली और राणा क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, आयोजन सचिव संतोष तिवारी और कोच अजीत कुमार सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहले मैच में हैप्पी हाईस्कूल ने एनकेएमएन हाईस्कूल को 42 रन से हराया। टॉस एनकेएमएन हाई स्कूल ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हैप्पी हाईस्कूल ने पहले खेलते हुए 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये। जवाब में एनकेएमएन हाईस्कूल की टीम 19.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के मोहित झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच अजीत कुमार सिंह ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में राणा क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार जूनियर (सीएबी) जूनियर को 6 विकेट से हराया। इस मैच में टॉस राणा क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार जूनियर ने पहले खेलते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये।
जवाब में राणा क्रिकेट क्लब की टीम 11.2 ओवर में चार विकेट पर 107 रन बना कर मैच छह विकेट से जीत लिया। अंपायर राजेश रंजन ने राणा क्रिकेट क्लब के प्रभाकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
हैप्पी हाई स्कूल : 22.2 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट मोहित झा 33 रन, अंश 26 रन, अतिरिक्त 31 रन, मयंक 4/7, अभिनव 1/13,साहिल 1/11, सत्यम 1/25, रन आउट-3
एनकेएमन हाई स्कूल : 19.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट अंकित राज 20 रन , अतिरिक्त 37 रन, मोहित झा 4/14, कौस्तुभ 2/17, तिलक 1/8, आर्यन राज 1/14, वैभव 1/12
दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार जूनियर : 17.2 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट कुणाल 30 रन, राज 13 रन, अतिरिक्त 40 रन, प्रभाकर 4/16, सन्नी 3/36, रवि 1/22, रन आउट-2
राणा क्रिकेट क्लब : 11.2 ओवर में चार विकेट पर 107 रन, सुधांशु 23 रन, केशव 19 रन, अतिरिक्त 52 रन, कुणाल 2/27, सौरभ 1/22, प्रणव 1/31