आज दिनांक 14-06-22 को सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में पटना वारियर्स बनाम पटना रेंजर्स के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। जिसमें पटना रेंजर्स ने पटना वारियर्स को हराकर मुकाबले को जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना वारियर्स की टीम ने 40 ओवरों में 245 रनों के स्कोर बनाया। जिसमें रामधारी ने शानदार 106 रनों और शिवराज ने बेहतरीन 68 रनों का योगदान दिया । गेंदबाजी में सुभम 04-27-01 और प्रवीण 09-41-03 कुछ प्रभावशाली साबित हुए ।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी पटना रेंजर्स की टीम ने 38.5 में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया। जिसमे रिषभ रंजन के शानदार 82 नाबाद और पियूष के 51 शामिल थे। वहीं गेंदबाजी में उत्कर्ष 08-44-05 और निशांत 07-54-01 ने प्रभावित किया ।