पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पहला क्वार्टरफाइनल मैच बोरिंग रोड एकादश ने चार विकेट से जीता। खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में बोरिंग रोड एकादश ने टॉस जीतकर सिटीजन सीसी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए सिटीजन सीसी ने 30 ओवर में 178 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में बोरिंग रोड एकादश ने 25.2 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच आकाश सिंह को चुना गया।
वहीं लीग के अन्य मैच में बीनएन एकादश ने क्रिसेंट सीसी पर 36 रन से जबकि जेपीसीसी ने पीएमसीएच क्लब पर 98 रन से जीत दर्ज की। पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर सिद्दू कुमार जबकि गर्दनीबाग ग्राउंड पर रिषभ राज को मैन आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
सिटीजन सीसी— 30 ओवर में 178 रन पर आलआउट, पंकज भारती वीरु 44, अर्चित निशांत 38, साहिल सिंह 24, अतिरिक्त 18, विकेट— आकाश सिंह 3/41, गौतम 2/36, सुजीत यादव 2/34
बोरिंग रोड एकादश— 25.2 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन, आकाश सिंह 52, आकाश कुमार 34, देवांश असवाल 34, रिशु 22 नाबाद, अतिरिक्त 15, विकेट— अतुल मिश्रा 3/30, अर्चित निशांत 3/49,
बीएन एकादश— 28.4 ओवर में 193 रन पर आलआउट, रवि प्रकाश 44, पप्पू कुमार 35, करन यादव 21, सिद्दु कुमार 20, अतिरिक्त 43, विकेट— वरुण सिंह 3/32, रितिक रौशन 2/47, प्रशांत कुमार 2/33, अमित कुमार 2/34,
क्रिसेंट सीसी— 22.3 ओवर में 157 रन पर आलआउट, वरुण सिंह 46, अमित कुमार 35 नाबाद, अनिक कुमार 25, अतिरिक्त 15, विकेट—सिद्धू कुमार 4/30, पप्पू कुमार 2/48,
जेपी सीसी— 27.5 ओवर में 229 रन पर आलआउट, आकाश भारती 50, रिषभ राज 35, अनिकेत कुमार 40, अतिरिक्त 37, विकेट— शिवम कुमार—4/48, मनीष कुमार 2/51, अजीत कुमार 2/44,
पीएमसीएच क्लब—18.2 ओवर में 131 रन पर आलआउट, सुमित कुमार 25, सुमित जायसवाल 25, मनीष कुमार 26, अतिरिक्त 23, विकेट— रिषभ राज 5/39, सुधांशु राज 2/21,
पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को चार क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। इसकी जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि संजय गांधी स्टेडियम में संस्कृति संघ बनाम श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर ब्लू स्टार बनाम अनीसाबाद सीसी, खेमनीचक ग्राउंड पर एनएम सीसी बनाम सिटी स्टूडेंट क्लब, जगजीवन स्टेडियम में ईसी रेलवे बनाम नवयुगा सीसी के बीच खेला जायेगा।
वहीं शनिवार को लीग का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला सिटीजन सीसी बनाम बोरिंग रोड एकादश के बीच खेमनीचक ग्राउंड पर खेला गया। इन पांच क्वार्टरफाइनल के चार विजेता टीमें रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। टीमों को न केवल जीत हासिल करनी होगी बल्कि रन रेट का भी ख्याल रखना होगा।