March 2, 2025
No Comments
पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में शुरू शैलेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-15 का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन यानी 2 मार्च को खेले गए मुकाबले में बीपीसीए रेड और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
बीपीसीए रेड ने श्रीराम खेल मैदान को 16 रन जबकि सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने गोल क्रिकेट एकेडमी को 3 रन से पराजित किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना जिला राजद के अध्यक्ष पूर्व विधायक दीनानाथ यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान,हम सेक्यूलर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन बब्लू, राजद पटना महानगर के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह, हम सेक्यूलर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरु कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार (अनुज), मुखिया अंजनी कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने शॉल, बुके और स्मृति चिह्न समर्पित कर किया। मंच का संचालन कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने किया। धन्यवाद व्यक्त फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।
पहला मैच
बीपीसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाये। दीप यादव ने 71,केशव सिंह ने 51 रन की पारी खेली। श्रीराम खेल मैदान की ओर से रुद्रांश कुमार ने 4 और हिमांशु ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। आयुष कुमार ने 38 रन बनाये। बीपीसीए रेड की ओर से केशव कृष ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के केशव कृष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच
दूसरा मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और गोल क्रिकेट एकेडमी ने बीच खेला गया। टॉस गोल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाये।
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शान गोस्वामी (41 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बीपीसीए रेड : 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन, दीप यादव 71,कृष कुमार 16,केशव सिंह 51, जीत यादव 10, अतिरिक्त 25, हिमांशु 3/29, रुद्रांश 4/30, अनुभव 1/34
श्रीराम खेल मैदान : 25 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन, साहिल कुमार 15,भविष्य कुमार 11,प्रत्यूष राज 36,हिमांशु 18, आयुष नाबाद 38, अतिरिक्त 44,अंकित राज 1/31,केशव कृष 2/33, जीत यादव 1/30,शुभ सिंह 1/22
दूसरा मैच
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 17.5 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट शान गोस्वामी 41,नीरज कुमार 32,श्याम आर्या 19, प्रियांशु 20,अतिरिक्त 13,सत्यम 2/26, अगस्त्या 4/23, अनीस 1/22, यश 2/3