KRIDA NEWS

ललन बाबू मेमोरियल क्रिकेट में गोल क्रिकेट एकेडमी व जगुआर क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना। ललन बाबू फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गोल क्रिकेट एकेडमी और जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। 

गोल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 40 रन और जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को सात विकेट से पराजित किया।

गोल क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बीच खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। हरफनमौला खेल के लिए गोल क्रिकेट एकेडमी के सौरभ (47 रन, चार विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टेट पैनल अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के खिलाफ जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाये। करण ने 80 रन की पारी खेली। 156 रन के लक्ष्य को जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बना कर हासिल कर लिया। शानू शाह ने 53 रन की शानदार पारी खेली। दो विकेट और 53 रन की पारी खेलने वाले शानू साह को अंपायर यतेंद्र कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। 

ललन बाबू फाउंडेशन के अध्यक्ष राज शेखर ने बताया टूर्नामेंट का अगला मैच अब 31 मई को खेला जायेगा। 31 मई को पहला मैच लालमति देवी हाईस्कूल बनाम अजीत एकादश और दूसरा मैच एलओसी बनाम सीएबी ग्रीन के बीच खेला जायेगा। 

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

गोल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में सात विकेट पर 179 रन, ज्योति आदित्य 57 रन, सौरभ 47 रन, हर्ष 15 रन, अतिरिक्त 34 रन, राशिद 3/31,आर्यन 1/36, जैद 1/21, बिट्टू 1/26, रन आउट-1

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 19.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट अनुज 31 रन, आर्यन 29 रन, शहबान 16 रन, अतिरिक्त 38 रन, सौरभ 4/24, पंकज 2/32, कार्तिक 2/23, हर्ष 1/16, रन आउट-1

दूसरा मैच 

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन करण 80 रन, राम कृष्णा 13 रन, आशीष 10 रन, अतिरिक्त 34 रन, सन्नी 3/32, शानू साह 2/20, मोहित 1/12, रन आउट-3

जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन, शानू साह 53 रन, मंजीत 26 रन, गुड्डू 28 रन, अतिरिक्त 31 रन, करण 2/40, रन आउट1


Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के 10 विकेट एवं आयुष के दोहरा शतक से जीता बिहार, अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रनों से हराया

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार ने अपने अभियान की शुरुआत प्रभावशाली जीत के साथ की है। मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेले गए मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 165 रनों से पराजित किया।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बिहार की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। अरुणाचल प्रदेश की ओर से सिद्धार्थ बालोदी ने 24 रन, अभिनव सिंह ने 14 रन और डोरिया तथा कमशा यंगफो ने 13-13 रन का योगदान दिया।

साकिब ने चटकाए 10 विकेट 

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वहीं साकिब ने दूरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए। इस मैच में साकिब ने 10 विकेट लिए।

अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन सहित 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 1 विकेट और सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 विकेट लिया।

आयुष का दोहरा शतक 

इसके बाद बिहार ने जवाबी पारी में ठोस बल्लेबाजी करते हुए 166.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष लोहारूका ने 247 गेंदों में 37 चौका और 1 छक्का लगाकर 226 रनों की प्रभावशाली दोहरी शतकीय पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान साकिबूल गनी ने 86 गेंदों में 6 चौका लगाकर 59 रन बनाए, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों में 3 चौका और 2 छक्का लगाकर 52 रन जोड़े, जबकि सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों में 7 चौका और 1 छक्का लगाकर 75 रन बनाए।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश 272 रनों पर सिमटी

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 75.3 ओवर में 272 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह बिहार ने मुकाबला एक पारी और 165 रनों से जीत लिया। अरुणाचल की ओर से टेची नेरी ने 179 गेंदों में 18 चौका और 1 छक्का लगाकर 128 रन बनाए, जबकि अभिनव सिंह ने 87 गेंदों में 10 चौका लगाकर 56 रन बनाए।

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 3 मेडन के साथ 58 रन देकर 4 विकेट लिए। हिमांशु सिंह ने 18.3 ओवर में 5 मेडन सहित 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं सचिन कुमार सिंह ने 18 ओवर में 2 मेडन सहित 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारूका
प्रभावी बल्लेबाजी: आयुष लोहारूका — 247 गेंद, 37 चौका, 1 छक्का, 226 रन
किफायती गेंदबाजी: साकिब हुसैन
पहली पारी: 11.3 ओवर, 41 रन, 6 विकेट
दूसरी पारी: 16 ओवर, 3 मेडन, 58 रन, 4 विकेट

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी मुकाबले को पारी और 165 रनों से जीतकर शानदार शुरुआत की है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ थे तथा मैदान पर अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी मौजूद रहे।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान को 127 रन से हराया

पटना, 16 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में गुरुवार को खेले गए मैच में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान टीम को 127 रन से करारी शिकस्त दी।

करुणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की पारी में शुभम 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 45 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा अभिषेक ने 30 गेंद में 22 रन, आयुष कुमार ने मात्र 7 गेंद में 21 रन और आभिनव आर्या ने 7 गेंद में 10 रन बनाकर टीम की पारी को मजबूत बनाया।

श्री राम खेल मैदान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित 10.3 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 47 रन ही बना सकी। करुणा क्रिकेट अकादमी के आरव कुमार चंद्रा ने 2 विकेट लिए, प्रतीक कुमार ने 3 विकेट झटके, जबकि आयुष कुमार और पांडे कुमार ने क्रमश: 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। विजेता टीम के शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में चार विकेट पर 174 रन, अभिषेक 22, शुभम 65, आरव कुमार चंद्रा नाबाद 15, सचिन कुमार 14, अभिनव आर्या 10, आयुष कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 27, बबली 1/16, रोहित 2/30, समीर 1/24

श्रीराम खेल मैदान : 10.3 ओवर में नौ विकेट पर 47, अतिरिक्त 26, आयुष कुमार 1/13, आरव कुमार चंद्रा 2/4, प्रतीक कुमार 3/10, पांडेय कुमार 1/6, आशीष 1/3

Read More

Ranji Trophy 2025-26 : आयुष लोहारूका के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में बिहार, अरुणाचल पर बनाई 343 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 का बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 343 रनों की बढ़त बना ली है।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 32.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

आयुष लोहारूका ने जड़ा दोहरा शतक

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बिहार टीम ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी को 116.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन तक पहुंचाया। बिहार की बल्लेबाजी में आयुष लोहारूका ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 247 गेंदों पर 37 चौके और 1 छक्का की मदद से 226 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा साकिबूल गनी ने 86 गेंदों पर 6 चौकों से 59 रन, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों से 52 रन, सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के से 75 रन बनाए। प्रताप ने 24 रन, अमोद यादव और नवाज़ ने 2-2 रन का योगदान दिया जबकि हिमांशु सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 3 मेडन सहित 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 1 मेडन सहित 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 3 मेडन सहित 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 1 मेडन सहित 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की अच्छी शुरुआत

दूसरे दिन के खेल में अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन की समाप्ति तक अरुणाचल प्रदेश ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 5 ओवर में 2 मेडन देकर 15 रन पर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन देकर 20 रन पर 1 विकेट हासिल किया है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के ‘छक्के’ और आयुष की शतकीय पारी से पहले दिन बिहार मजबूत स्थिति में, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाई 178 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक बिहार ने 178 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। पहले दिन का खेल पूरी तरह बिहार के नाम रहा।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के आगे उनकी पारी 32.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में सिद्धार्थ बालोदी ने 43 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन, अभिनव सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौकों के साथ 14 रन, डोरिया ने 34 गेंदों में 2 चौके लगाकर 13 रन और कमशा यंगफो ने 35 गेंदों में 1 चौका लगाकर 13 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

साकिब का छक्का

बिहार की गेंदबाजी प्रभावी रही। साकिब हुसैन ने शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन और 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 2 मेडन और 25 रन देकर 1 विकेट तथा सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 मेडन और 7 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

आयुष की नाबाद शतकीय पारी

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने मजबूत शुरुआत की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 52 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए। बल्लेबाजी में उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 5 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए, जबकि अर्णव किशोर ने 70 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली। मुख्य आकर्षण रहे आयुष लोहारूका, जिन्होंने 163 गेंदों पर 26 चौके और 1 छक्का लगाकर 155 रन की प्रभावी पारी खेली। कप्तान साकिबुल गनी 74 गेंदों में 6 चौके लगाकर 56 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 8 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि डोल ने 10 ओवर में 2 मेडन और 26 रन खर्च किए। लाइमरा डाबी ने 13 ओवर में 2 मेडन के साथ 53 रन दिए, अभिनव सिंह ने 7 ओवर में 47 रन, टेची नेरी ने 3 ओवर में 22 रन, टंर मोहित ने 7 ओवर में 35 रन और डोरिया ने 4 ओवर में 20 रन दिए।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि मैदान पर अंपायर की भूमिका में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी हैं।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.