पटना। क्रीड़ा भारती, दक्षिण बिहार तथा ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने राणा क्रिकेट क्लब को दस विकेट से पराजित किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के आदित्य ने शानदार खेल दिखाते हुए 28 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
इससे पहले मैच का उद्घाटन क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश्वर राज, बिहार प्रदेश भाजपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, पटना जिला के खेल पदाधिकारी संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष उदय कुमार, सचिव मुकेश सिंह राणा ने गुब्बारा उड़ा कर किया। उद्घाटन से पहले सबों ने ललन बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सबों का स्वागत और सम्मान ललन बाबू फाउंडेशन के अध्यक्ष सह क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष राज शेखर ने अंग वस्त्र ओढ़ा कर किया। धन्यवाद व्यक्त आयोजन समिति के सचिव संतोष तिवारी ने किया। मैच के अंपायर यतेंद्र कुमार, प्रियांशु कुमार थे जबकि स्कोरर राजा कुमार थे।
उद्घाटन मुकाबले में सीएबी ने टॉस जीता और राणा क्रिकेट क्लब को बैटिंग का न्योता दिया। राणा क्रिकेट क्लब की टीम क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई और पूरी टीम 17.2 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में सीएबी ने 12.3 ओवर में बिना कोई विकेट कोई 88 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
राणा क्रिकेट क्लब : 17.2 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट चितरंजन 18 रन, रवि 13 रन, शिवम 10 रन, आदित्य 5/28,सचिन 2/10, अमन 1/7, अतिरिक्त 19 रन
सीएबी : 12.3 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट शैलेश नाबाद 30 रन, अंकित 19 रन, अतिरिक्त 39 रन.




लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


