पटना। क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में द अर्थ पब्लिक स्कूल और वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी ने जीत हासिल की।
पहले मैच में द अर्थ पब्लिक स्कूल ने हैप्पी हाईस्कूल को 33 रन और वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी ने जीएसी को 1 रन से पराजित किया।
पहले मैच में टॉस द अर्थ पब्लिक स्कूल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 22.5 ओवर में दस विकेट खोकर 159 रन बनाये। जवाब में हैप्पी हाईस्कूल की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन ही बना सकी। विजेता टीम के रवि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच पवन कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
द अर्थ पब्लिक स्कूल : 22.5 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट अयान आर्या 35 रन, अविनाश 21 रन, रवि 24 रन, तुषार 19 रन, अतिरिक्त 26 रन, शिवम 2/26,दिव्या केशव 2/31,शाश्वत 1/17,अंतरिक्ष 1/12, आर्यन 1/29, रन आउट 3
हैप्पी हाईस्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन शिवम कुमार 20 रन, अंतरिक्ष 20 रन, आर्यन 19 रन, अतिरिक्त 23 रन, शहबाज 3/14, रवि 2/12,सत्यजीत 1/6, आर्यन 1/30, अविनाश 1/30
दूसरे मैच में वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर मेन सात विकेट खोकर 120 रन बनाये। जवाब में जीएसी की टीम 22 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी : 22 ओवर में सात विकेट पर 120 रन, सचिन 27 रन, राजवीर 24 रन, ध्रुव 17 रन, अतिरिक्त 24 रन, सत्यम 3/18, गौरव 2/28, अनिमेष 1/26, रन आउट-1
जीएसी : 22 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट गौरव 33 रन, अनिमेष 20 रन, अतिरिक्त 34 रन राज 3/27, गोविंद 3/26, ध्रुव 2/12, भवेश 1/34, रन आउट-1