आज दिनांक 27-05-2022 को सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में पटना वारियर्स बनाम सोनपुर क्रिकेट एकेडमी के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। जिसमें पटना की टीम ने सोनपुर को 10 विकेटों से हराकर करारी शिकस्त दी।
सोनपुर ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 104 रन ही बना सके। सोनपुर क्रिकेट एकेडमी के लिए चिरंजीवी ने 33, राजु ने 15 और प्रवीण 10 रनों का योगदान दिया। पटना के लिए अभिनव सिंह ने 4, सुरज कश्यप ने 2, प्रशांत कुमार सिंह ने 2 और निशांत कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना वारियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गँवाए मुकाबले को आसानी से जीत लिया। पटना के लिए रामधारी ने 46 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे ओपनर विभु ने 28 रनों की नाबाद पारी खेल मुकाबले को जीत लिया।




भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


