पटना। बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि. (बीएसपीएचसीएल) ने अदालतगंत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा कर पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बीएसपीएचसीएल की इस जीत में रिषभ राकेश (3 विकेट, 56 रन ) मुकेश कुमार (चार विकेट) और यशस्वी शुक्ला (नाबाद 51 रन) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बीएसपीएचसीएल के रिषभ राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस अदालत गंज सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। अदालतगंज सीसी की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज यश राज भारती और सहेल ने बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सिंकदर ने भी निराश किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज मो शफी आलम, शाह फहद यासिन और अभिज्ञान ने सूझबूझ पारी खेल कर टीम का स्कोर 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन पहुंचाया।
मो शफी आलम ने 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21, शाह फहद यासिन ने 96 गेंद में 1 चौका की मदद से 39, अभिज्ञान ने 20 गेंद में 1 चौका व 4 छक्का दी मदद से 32, गुलरेज अख्तर ने 11, रंजन कुमार ने नाबाद 24 रन बनाये।
बीएसपीएचसीएल की ओर से रिषभ राकेश ने 22 रन देकर 3,रितेश श्रीवास्तव ने 17 रन देकर 1, मुकेश कुमार ने 36 रन देकर 4, सिद्धांत विजय ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बीएसपीएचसीएल ने 24.1 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
बीएसपीएचसीएल की ओर से सिद्धांत विजय ने 22 गेंद में 5 चौका की मदद से 26, रिषभ राकेश ने 54 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 56 रन, यशस्वी शुक्ला ने 54 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 51, तुषार कांत ने 14 गेंद में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 23 रन बनाये।
अदालत गंज सीसी की ओर से गुलरेज अख्तर ने 38 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
पटना जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को सेमीफाइनल लाइनअप का ड्रॉ निकाला जायेगा। सेमीफाइनल में अबतक तीन टीमें पेसू, एनवाईके सीसी, बीएसपीएचसीएल पहुंच चुकी हैं। चौथी टीम का फैसला कल के मुकाबले से होगा। सेमीफाइनल का ड्रॉ ऊर्जा स्टेडियम में सुबह 9.20 बजे निकाला जायेगा। कल अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबला गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब और राइजिंग स्टार के बीच खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
अदालतगंज क्रिकेट क्लब : 38.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट मो शफी आलम 21 रन, शाह फहद यासिन 39 रन, अभिज्ञान 32 रन, गुलरेज अख्तर 11 रन, रंजन कुमार नाबाद 24 रन अतिरिक्त 17 रन, रिषभ राकेश 3/22, रितेश श्रीवास्तव 1/17, मुकेश कुमार 4/36
बीएसपीएचसीएल : 24.1 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन, सिद्धांत विजय 26 रन, रिषभ राकेश 56 रन,यशस्वी शुक्ला नाबाद 51 रन, तुषारकांत नाबाद 23 रन, गुलरेज अख्तर 2/38