पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग मैच रविवार को बोरिंग रोड एकादश ने 131 रन से जबकि ब्लू स्टार ने 63 रन से जीत दर्ज की। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे लीग मैच में गर्दनीबाग ग्राउंड पर खेले गए मैच में बोरिंग रोड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में टैम्फर्ट सीसी की पूरी टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर ही आलआउट हो गई। इस मैच के मैन आफ द मैच नरोत्तम कुमार राव रहे।
वहीं खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में ब्लू स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 269 रन का स्कोर किया। जवाब में रेनबो सीसी की पूरी टीम 26 ओवर में 206 रन पर सिमट गई। इस मैच के मैन आफ द मैच विजेता टीम के विशाल को प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बोरिंग रोड एकादश :27 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन, देवांश अश्वाल 56, निशांत 51, आकाशदीप 23, अतिरिक्त 20, विकेट— श्रेयांश 3/41, आईएनसीएल अभिनव कुमार सिन्हा 3/27, विकास कुमार 2/31,
ट्रैम्फर्ट सीसी— 19.1 ओवर में 77 रन पर आलआउट, आईएनसीएल अभिनव कुमार सिन्हा 12, आदित्य आर्यन 11, अतिरिक्त 20, विकेट— नरोत्तम कुमार राव 4/18, सुजीत यादव 3/16, अरुण कुमार 3/29
ब्लू स्टार पटना: 30 ओवर में 7 विकेट पर 269 रन, विशाल कुमार 103 नाबाद, राहुल 52, भवेश 25, रौशन 24, अतिरिक्त 34, विकेट— प्रताप कुमार 2/27, विद्या 2/56
रेनबो सीसी—26 ओवर में 206 रन पर आलआउट,विद्या 72, प्रताप कुमार 24, अतिरिक्त 27, विकेट— भास्कर झा 3/38, रौशन 2/31
कल का मैच
ईस्ट एंड वेस्ट बनाम एलायंस, गर्दनीबाग ग्राउंड
ब्लू स्टार बनाम यूथ यूनियन,खेमनीचक
कदमकुआं बनाम मालसलामी, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड
वैशाली बनाम वीनू माइंड, पटना हाई स्कूल ग्राउंड




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


