पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में ब्लू स्टार व रेनबो सीसी ने जीत दर्ज की।
पटना हाई स्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में जहां वाईयूसीसी को रेनबो सीसी ने 7 विकेट से जबकि गर्दनीबाग ग्राउंड पर खेले गए मैच में ब्लू स्टार ने पायनियर सीसी ने को 64 रनों से हराया।
गर्दनीबाग ग्राउंड में खेले गए मैच में ब्लू स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवर में 200 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में पायनियर सीसी की टीम 21.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 136 रन पर शेष खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण आगे खेलने से मना कर दिया। इस प्रकार ब्लू स्टार 64 रन से जीत दर्ज की। प्लेयर आफ द मैच ब्लू स्टार के भवेश को प्रदान किया गया।
वहीं दूसरे मैच में वाईयूसीसी ने 21.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बना सकी। जवाब में रेनबो सीसी की टीम ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच रेनबो सीसी के विवेक कुमार रहे।
संक्षिप्त स्कोर
वाईयूसीसी : 21.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन, रिशू कुमार 27, एच शेखर 20, आदित्य शर्मा 23, अनुराग पाल शुक्ला 13, अतिरिक्त 43, विकेट— शाहिदी अफरीदी 2/9, आर्यन राज 2/14, विवेक कुमार 3/22, रेनबो सीसी— 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन, अभिषेक राय 44, विद्या 33, अतिरिक्त 40, विकेट— महेश 2/25, सन्नी कुमार 1/16,
ब्लू स्टार— 27.5 ओवर में 200 रन पर आलआउट, भवेश 114 रन, कुणाल कश्यप 24, संदीप भगत 22, अतिरिक्त 29, प्रदीप कुमार 4/34, आर्यन कुमार 2/52, निशांत 2/00,
पायनियर सीसी— 21.1 ओवर में सात विकेट पर 136 रन, कुमार शानू 56, निशांत 26, आदित्य कुमार 24, अतिरिक्त 19, विकेट— आलोक 2/28, भवेश 1/24, आशीष राज 1/22, संदीप भगत 1/12
कल का मैच—
वैशाली सीसी बनाम ईगल सीसी, संजय गांधी स्टेडियम, सुबह 7:30 बजे से
कदमकुआं सीसी बनाम पीरमुहानी सीसी, पटना हाई स्कूल, सुबह 9:30 बजे से।




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


