पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैचों में वाईएसी पटना सिटी और यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी पटना सिटी ने वाईसीसी को 58 रन जबकि पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में यूथ यूनियन सीसी ने पॉयनियर सीसी को 83 रन से पराजित किया। वाईएसी पटना सिटी के पंकज साह और यूथ यूनियन सीसी के आयुष पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी पटना सिटी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 27.2 ओवर में 159 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 19 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। वाईएसी पटना सिटी के पंकज साह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में यूथ यूनियन सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 29.4 ओवर में 166 रन सभी विकेट खोकर बनाये। जवाब में पॉयनियर सीसी की टीम 13.3 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आयुष पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड
वाईएसी पटना सिटी : 27.2 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट अनुराग लाल 16 रन, पंकज साह 10 रन, सन्नी कुमार 28 रन, गौरव राज 44 रन, अतिरिक्त 50 रन, वैभव कुमार 3/50, निरंजन 2/21, रोशन कुमार 1/25, विनीत कुमार 1/3, पीयूष 2/9
वाईसीसी : 19 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट पीयूष 16 रन, आकाश कुमार नाबाद 24 रन, मेहुल 18 रन, वैभव कुमार 10 रन, निरंजन 10 रन, अतिरिक्त 20 रन, आदिल रजा 2/18, पंकज साह 4/13, अमन राज 3/9
पटना हाईस्कूल ग्राउंड
यूथ यूनियन सीसी : 29.4 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट मनि राज 23 रन, आदित्य 16 रन, सन्नी कुमार 11 रन, रिशु कुमार नाबाद 36 रन, राहुल राज 23 रन, अतिरिक्त 29 रन, प्रदीप कुमार 1/15, अभिषेक राय 1/34, कुमार अंश 2/8,फरदीन 1/19, हर्ष कुमार सिंह 3/25, आर्यन कुमार 2/35
पॉयनियर सीसी : 13.3 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट अभिषेक राय 15 रन, हर्ष कुमार सिंह 20 रन, अतिरिक्त 27 रन, आयुष पटेल 3/18, राहुल राज 1/29, प्रंकुर कृष्णा 2/9, आदित्य 2/10, एच शेखर 1/8
कल का मैच
वेटनरी कॉलेज ग्राउंड : खगौल सीसी बनाम ब्लेज सीसी
पटना हाईस्कूल ग्राउंड : क्रिसेंट सीसी बनाम पीएमसीएच सीसी
श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड : कंकड़बाग सीसी बनाम वाईएसी राजेंद्र नगर