पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राजधानी के तीन ग्राउंड पर चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बोरिंग रोड इलेवन, क्रिसेंट सीसी और एमसीसी ने जीत हासिल की।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में बोरिंग रोड इलेवन ने एलायंस सीसी को सात विकेट, पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने जेपीसीसी को 3 विकेट जबकि वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमसीसी ने बीएसएनएल को चार विकेट से पराजित किया।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एलायंस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 89 रन बनाये। जवाब में बोरिंड रोड इलेवन ने 8.2 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आकाश सिंह (63 रन, तीन विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर हुए मैच में क्रिसेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जेपीसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 26.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। जवाब में क्रिसेंट सीसी ने 24.3 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बना कर मैन अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रितिक रौशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमसीसी के खिलाफ बीएसएनल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाये। जवाब में एमसीसी ने 26.4 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के ब्रजेश प्लेयर ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
खेमनीचक ग्राउंड
एलायंस सीसी : 19.2 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट प्रिंस कुमार 13 रन, आदित्य राज 10 रन, आकाश राज 15 रन, राज 24 रन, आयुष राज 10 रन, अतिरिक्त 11 रन, गौतम 2/18, सुजीत यादव 2/15,नरोत्तम कुमार राव 1/36, अरुण कुमार 1/19,आकाश सिंह 3/0
बोरिंड रोड इलेवन : 8.2 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन पीयूष यादव 14 रन, आकाश सिंह 63 रन, प्रिंस कुमार 3/4
पटना हाईस्कूल ग्राउंड
जेपीसीसी : 26.3 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट रिषभ राज 11 रन, आयुष कुमार 11 रन, सुधांशु राज 45 रन, कार्तिक कुमार 30 रन, सत्यम कुमार 11 रन, अतिरिक्त 37 रन, रितिक रौशन 3/35,संतोषी राज 1/16, प्रशांत कुमार 2/16,रौनक शर्मा 3/17,वरुण सिंह 1/44
क्रिसेंट सीसी : 24.3 ओवर में सात विकेट पर 159 रन, राहुल मिश्रा 22 रन, प्रशांत कुमार 31 रन, वरुण सिंह 30 रन, अतिरिक्त 41 रन, कार्तिक कुमार 1/30, जीशू 1/38, रिषभ राज 3/37, सत्यम कुमार 2/14
वेटनरी कॉलेज ग्राउंड
बीएसएनएल : 30 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन, ज्योतिरादित्य राज 85 रन, हुसैन रजा 13 रन, शिवराज 26 रन, पार्थ सैनी 19 रन, अतिरिक्त 23 रन, आयुष कुमार 1/21, ब्रजेश 3/41,गौतम कुमार सिंह 1/40, आयुष कुमार 2/26,आदित्य शिवम 1/39
एमसीसी : 26.4 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन आदर्श कुमार 45 रन, आयुष राज 27 रन, रितेश कुमार 12 रन, सूरज सुमन 15 रन, रिशु राज नाबाद 47 रन, अतिरिक्त 33 रन पंकज 1/40,आशीष कुमार यादव 1/36, हुसैन राजा 1/32,सौरभ कुमार 1/37, शिवराज 2/27




फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


