पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को सिटीजन सीसी ने 48 रन से जबकि नवयुग क्रिकेट एकेडमी ने 54 रन से जीत दर्ज की।
खेमनीचक ग्राउंड में खेले गए मैच में सिटीजन सीसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 239 रन बनाए। जवाब में वीनू माकंड की टीम 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच पंकज भारती वीरु को प्रदान किया।
वहीं पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर वीएन एकादश ने नवयुग क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी को आमंत्रित किया है। नवयुग ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वीएन एकादश की पूरी टीम 26.4 ओवर में 169 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच शशि कुमार को चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
सिटीजन सीसी— 30 ओवर में 6 विकेट पर 239, पंकज भारती वीरु 125, साहिल सिंह 31, अतिरिक्त 21, विकेट— अंकित 2/41, आदित्य 2/41
वीनू माकंड— 30 ओवर में नौ विकेट पर 191, निशु पांडे 52, रोहित 40, स्पर्श कुमार 28, अतिरिक्त 17, विकेट— प्रिंस 3/56, विक्रम सिंह 2/18
नवयुग क्रिकेट एकेडमी: 30 ओवर में 7 विकेट पर 223, शशि कुमार 52, रोशन कुमार 45, अतिरिक्त 32, विकेट— आयुश राज 2/34, निलय सिंह 2/26,
वीएन एकादश— 26.4 ओवर में आलआउट में 169, पप्पू कुमार 54, आकाश वर्मा 24, अतिरिक्त 40, विकेट—राहुल हेजलहुड 4/33, शशि कुमार 3/43
कल का मैच
बोरिंग रोड बनाम कुमार क्लब, गर्दनीबाग ग्राउंड
वाईएसी सिटी बनाम एसजीजीएस कालेज, पटना हाई स्कूल ग्राउंड