पटना: पटना के स्थानीय अंशुल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में विवेक के विस्फोटक पारी से खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 466 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने अंशुल क्रिकेट एकेडमी 376 रन बना डालें। खुशी टारगेट के लिए विवेक ने 82 गेंदों में तिहरा शतक जड़ते हुए 311 रन बनाये।
खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 466 रन बनाए। जिसमें विवेक ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। विवेक ने मात्र 82 गेंदों पर 41 छक्के और 13 चौकों की मदद से 311 रन बनाए। विवेक के अलावा पारस ने 67 और अभिनव ने 36 रन बनाए। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए आशीष ने 4, अली ने 1 और कुंदन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने भी इस लक्ष्य को हासिल करने का पूरा प्रयास किया लेकिन वो 90 रनों से मुकाबले को हार गई। अंशुल के लिए आकाश ने 166 रनों की धुंआधार पारी खेली। उसके अलावा सुधांशु ने 36, रंजन ने 26 और अली ने 19 रन बनाए। खुशी टारगेट के लिए अंश ने 3, पारस ने 1, गौरव ने 1 और सोनू ने 1 विकेट चटकाए।