KRIDA NEWS

टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएसन द्वारा 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएसन के तत्वाधान बिहार राज्य कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त 2 दिवसीय रात्रि अंतरराज्यीय आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रोहतास जिला के बिक्रमगंज स्थित इंटर स्कूल प्रांगण में हुआ।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट के विधायक अरुण कुमार, राजद के प्रधान महासचिव डॉक्टर श्रीनिवास सिंह, टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के CEO धीरज कुमार, सुभाष सिंह, नवीन कुमार, रवि भूषण और गण्य मान्य अतिथि उपस्थित थे।

पहला मैच बनारस बनाम  DAV झारखंड के बीच हुआ, जिसमें झारखंड ने बनारस को 49/46 अंकों से पराजित किया, वही दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल बनाम 0.5 एकेडमी विक्रमगंज के बीच हुआ। जिसमें 0.5 ने 32/26  अंकों से बंगाल को हराया, जबकि तीसरा मैच बक्सर बनाम धनबाद के बीच एक नजदीकी और रोमांचक मुकाबले में धनबाद ने बक्सर को 42/39 अंक लेकर बक्सर को बाहर का रास्ता दिखाया।

आज का मैच महिला वर्ग में बंगाल बिहार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच होगा, उसके बाद पुरुष वर्ग का महामुकाबला DAV झारखंड और धनबाद एवम 0.5 विक्रमगंज के बीच होगा।

 

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-12 वर्ग का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न

पटना, 5 जनवरी। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के अंडर-12 वर्ग में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल सोमवार यानी 5 जनवरी को आशा बाबा क्रिकेट क्लब (आईपीएस सफी आलम रोड), रोड नंबर-11, गोला रोड, पटना में आयोजित किया गया।

इस सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, सौरभ चक्रवर्ती, सुमित शर्मा और विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

सबों का स्वागत आशा बाबा क्रिकेट क्लब के कर्ताधर्ता राजू राय ने बुके समर्पित कर किया। सेलेक्शन ट्रायल सुमन अग्रवाल की देखरेख में प्रवीण सिन्हा और राजू राय खिलाड़ियों का चयन किया।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

रिषभ सक्सेना, उत्कर्ष कुमार, सुमित राज, वेदांत वर्मा, आदित्य राज, निशित नलिन, प्रथम सैनी, सम्राट सिन्हा, समर आनंद, अर्णव चंद्रा, आदित्य राज गुप्ता, आदविक अयान, सात्विक सिंह, रुद्रांश सिन्हा, अतरव पाटिदार, आरव राय, आदित्य कुमार, मोहित राज, अदविक यादव, आयुष कुमार, रिषभ राज, पृथ्वी राज, रिषभ सिंह, अर्णव प्रताप सिंह, लक्ष्य रंजन, हरिराम शेखर, तरुण कुंदन, देवांश पांडेय, प्रत्यय अमृत।

Read More

Alpha Winter Cup 2026 अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I और II को मिली जीत, आशियाना स्पोर्ट्स एरिना को हराया

पटना: अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी, पटना में आयोजित Alpha Winter Cup 2026 अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 4 जनवरी को दो लीग मुकाबले खेले गए, जिनमें रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I ने आशियाना स्पोर्ट्स एरिना को और दूसरे मुकाबले में मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II आशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप को हराया। दोनों ही मैचों में युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को भरपूर उत्साह मिला।

आशियाना स्पोर्ट्स एरिना ने मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I को हराया

दिन के पहले मुकाबले में आशियाना स्पोर्ट्स एरिना और मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एशियाना स्पोर्ट्स एरीना की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष राज ने 28 रन और त्रिनव ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। जवाब में मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-I की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैक्स्ट्रा की जीत में यश कुमार की 44 रनों की संयमित पारी अहम रही, जबकि गेंदबाजी में संस्कार और शास्वत ने 2-2 विकेट लेकर प्रभाव छोड़ा।

मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II ने आशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप को हराया

दिन का दूसरा मुकाबला मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II और आशियाना स्पोर्ट्स एरिना लिटिल चैंप के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्स्ट्रा क्रिकेट एकेडमी-II ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से पंकज कुमार ने 44 रन, मयंक ने 30 रन और अंश सिंह ने नाबाद 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशियाना स्पोर्ट्स एरीना लिटिल चैंप की टीम मैक्स्ट्रा के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 13.4 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में अमन ने 3 विकेट, जबकि रयान्शु और अभिज्ञान ने 2-2 विकेट लेकर टीम को 50 रनों से जीत दिलाई।

Alpha Winter Cup 2026 के ये मुकाबले यह साबित कर रहे हैं कि अंडर-13 स्तर पर भी खिलाड़ी बेहतरीन तकनीक, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक जज्बे के साथ खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के आगामी मैचों से और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का चौथा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न

पटना, 4 जनवरी। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के सीजन-6 में भाग लेने वाली टीमों के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल रविवार यानी 4 जनवरी को संपन्न हुआ। इस ट्रायल में अंडर-15 आयु वर्ग में कुल 108 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

स्थानीय न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी पर संपन्न इस सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन कुम्हरार विधानसभा के विधायक श्री संजय गुप्ता और मुख्य अतिथि पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सह बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री संजीव कुमार मिश्राउर्फ गीता वाले बाबा ने संयुक्त रूप से किया। सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने किया। चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं

सार्थक श्रेष्ठ, निखिल कुमार, रक्षक राज, शौर्य प्रकाश, शाश्वत राज, विश्वजीत आनंद, यशस्वी आनंद, हिमांशु राज, रुद्रांश कुमार, अर्नव कुमार, पुष्कर शर्मा, प्रणीत आर्यन, रोहित कुमार, प्रतीक सिन्हा, अर्पित आनंद, अंकुर राज, रवि कुमार, अभिनव अनुराग, रक्षित सिंह, भविष्य कुमार, वैभव झा, व्यंय वत्स, अभिनव प्रकाश, शुभम घोष, आरुष जैन, अंकित सिंह, अनुभव राय, नवीन कुमार, रेयांश कार्तिक, अनुपम राज, शेख एरिश अमीन, मोहम्मद अथर इमाम, पीयूष कुमार, युवराज कुमार, रणवीर कुमार, अनीस कुमार, सुधांशु नारायण, आरव कुमार।

Read More

अमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष बनीं बिहार की मधु शर्मा

बिहार के खेल जगत के लिए गर्व की बात है। मधु शर्मा को अमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (ABFI) का उपाध्यक्ष (Vice President) चुना गया है। यह चुनाव वर्ष 2025–2029 के कार्यकाल के लिए संपन्न हुआ, जिसके परिणामों की आधिकारिक घोषणा 30 दिसंबर 2025 को की गई।

फेडरेशन के चुनाव परिणाम रिटर्निंग ऑफिसर न्यायमूर्ति देबब्रत दास (सेवानिवृत्त) द्वारा घोषित किए गए। घोषित सूची के अनुसार मधु शर्मा को देशभर से मिले समर्थन के बाद उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उनके चयन से बेसबॉल संघ बिहार के फाउंडर सचिव संरक्षक अजय नारायण शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रूपक कुमार, सहायक सचिव प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीत कुमार, मोनू कुमार, विष्णु कुमार, बिपिन कुमार,वर्षा सागर, प्रिंसी कुमारी, साक्षी गुप्ता, शिखा सोनिया, साथ साथ ही सारे जिले के अधिकारी ने बधाई दी है और कहा है कि ये गर्व का पल है, बिहार बेसबॉल के लिए साथ ही राष्ट्रीय खेल प्रशासन में एक मजबूत प्रतिनिधित्व मिला है।मधु शर्मा लंबे समय से खेल प्रशासन से जुड़ी रही हैं और बेसबॉल के विकास को लेकर उनका योगदान सराहनीय रहा है। उनके उपाध्यक्ष बनने से न सिर्फ बिहार बल्कि पूर्वी भारत में बेसबॉल खेल को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

ABFI के नव-निर्वाचित अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती सहित पूरी कार्यकारिणी ने मधु शर्मा को बधाई दी है। वहीं बिहार के खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और खेल संगठनों में उनके चयन को लेकर खुशी की लहर है।

मधु शर्मा के उपाध्यक्ष बनने को बिहार की खेल प्रतिभाओं के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, जिससे भविष्य में खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिल सकेगा।

बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की नवगठित कार्यकारिणी (2025–2029) इस प्रकार है—

  • अध्यक्ष (President): पंकज लोचन मोहंती
  • उपाध्यक्ष (Vice President): शिवनंदन प्रधान
  • उपाध्यक्ष (Vice President): अशोक कुमार शर्मा
  • उपाध्यक्ष (Vice President): मिताली घोष
  • उपाध्यक्ष (Vice President): मधु शर्मा (बिहार)
  • महासचिव (Secretary General): अरविंद कुमार
  • संयुक्त सचिव (Joint Secretary): मनोज कोहली
  • संयुक्त सचिव (Joint Secretary): एस. मल्लिकार्जुन रेड्डी
  • संयुक्त सचिव (Joint Secretary): वीरेंद्र भारद्वाज
  • संयुक्त सचिव (Joint Secretary): हरबीर सिंह गिल
  • कोषाध्यक्ष (Treasurer): एस. वेंकटेश
  • कार्यकारिणी सदस्य : अरुण टी.एस.
  • कार्यकारिणी सदस्य: डॉ. आश्मा बेगम
  • कार्यकारिणी सदस्य: प्रीतम सिंह तोमर
  • कार्यकारिणी सदस्य: दिलीप सोनू नाइक

नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही देश में बेसबॉल खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.