पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल में वाईससी स्पोट्र्स एकेडमी को 148 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम पर वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन, ललन बाबू फाउंडेशन व क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के सहयोग से संपन्न इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में चार विकेट पर 212 रन बनाये। अभिषेक ने सात छक्का व 8 चौका की मदद से 90 रन की पारी खेली। कृष ने 47 रन बनाये।
जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की नैतिक व अभिषेक की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मात्र 74 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह 148 रन से मैच जीत कर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने खिताब अपने नाम कर लिया।
खिलाड़ियों को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रौनित नारायण, निदेशक पूजा कुमारी, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, स्व. शैलेंद्र कुमार के भाई डॉ राजीव कुमार, अंपायर आशीष कुमार सिन्हा, बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के ऑनर सुमित शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अंपायर यतेंद्र कुमार, प्रियांशु, राजा, बैजनाथ प्रसाद को भी पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द फाइनल मैच : अभिषेक (सरदार पटेल स्पोट्र्स एकेडमी)
बेस्ट बैटर : यश भारती (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : सत्यम (वाईसीसी)
उदीयमान प्लेयर : आकाश राज (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अभिषेक (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी)
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 212 रन
अभिषेक 90 रन (8 चौका , सात छक्का), कृष 47 रन (चार चौका, तीन छक्का), विकास कृष्णा 34 रन (तीन चौका, तीन छक्का), अतिरिक्त 28 रन, सत्यम 1/37, गौरव 1/49, अमर्त्य 1/35,प्रियांशु 1/23
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 16.1 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट
निखिल 12 रन, गौरव 17 रन, अतिरिक्त 20 रन, नैतिक 4/18,अभिषेक 3/18, विकास 2/21, रवि 1/0