Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता नन्हक महतो क्रिकेट का खिताब

पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 45 रन से हरा कर नन्हक महतो मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में जय अंबे इंटरप्राइजेज के सहयोग से गोलघर मीडिया वेंचर्स के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन बनाये। विकास कृष्णा ने 36 रन की पारी खेली। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 23.1 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गई। नंद किशोर ने नाबाद 36 रन बनाये। 

सभी खिलाड़ियों को  जय अंबे इंटरप्राइजेज के एमडी नीरज कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मैच का सफल संचालन करने वाले अंपायरों, स्कोरर व अन्य को भी सम्मानित किया गया। 

फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के विशाल रहे। इसके अलावा बेस्ट फील्डर आईसेड क्रिकेट एकेडमी के राजवीर, बेस्ट बैटर स्कूल ऑफ क्रिकेट के आर्यन, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक और बेस्ट फील्डर लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के विनीत रहे। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया। 

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन विकास कृष्णा 36 रन, कुमार शान 25 रन, कृष 26 रन, मंतोष 20 रन, अतिरिक्त 18 रन, मो याकूब 2/42,पप्पू 2/16, पार्थ 1/11, आदर्श 1/39, नंदकिशोर 1/40, रन आउट-2

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23.1 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट नंदकिशोर 36 रन, पार्थ 17 रन, विक्रम 22 रन, पप्पू 13 रन, अतिरिक्त 16 रन, नैतिक 3/18, विशाल 3/27, विकास 1/21, कृष 1/17

Read More

बिहार सीनियर टीम के खिलाड़ी और अधिवक्ता प्रतीक कुमार परिणय सूत्र में बंधे

पटना: बिहार सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पेशे से अधिवक्ता प्रतीक कुमार का विवाह अधिवक्ता शांभवी के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन पारिवारिक और सामाजिक उल्लास के साथ-साथ खेल और विधि जगत की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में यादगार बन गया।

इस शुभ अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के पदाधिकारियों, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों, पटना सिविल कोर्ट के न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और कई गणमान्य राजनेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस विवाह समारोह में क्रिकेट और विधि जगत का अनूठा संगम देखने को मिला, जो आयोजन को और भी खास बना गया।

क्रिकेट और विधि क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम

प्रतीक कुमार न केवल बिहार क्रिकेट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, बल्कि विधि क्षेत्र में भी उनकी अलग पहचान है। बिहार सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, कानूनी क्षेत्र में भी वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं। उनकी जीवन संगिनी शांभवी भी एक होनहार अधिवक्ता हैं और अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।

इस खास मौके पर उपस्थित मेहमानों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। विवाह समारोह में पारंपरिक और आधुनिक रंगों का अद्भुत मेल देखने को मिला, जिसने आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया।

क्रीड़ा न्यूज की ओर से नवदंपति को हार्दिक बधाई

क्रीड़ा न्यूज परिवार की ओर से प्रतीक कुमार और शांभवी को इस नए जीवन की शुभकामनाएं। हम उनके सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना करते हैं।

Read More

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में 

पटना: ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने एससीसी को 45 रन से हराया। 

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में टॉस एससीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

ट्रै‌म्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने प्रत्यूष विनायक (48 रन) और उत्तम भारद्वाज (40 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर 21.5ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाये। एससीसी के हर्ष वर्मा ने चार विकेट चटकाये।

जवाब में उत्तम भारद्वाज (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एससीसी की टीम 20 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। एससीसी के गोपाल कुमार ने 25 रन की पारी खेली। विजेता टीम के उत्तम भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 21.5 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट आयुष कुमार 17,उत्तम भारद्वाज 40, प्रत्यूष विनायक 48, विराज 12, अतिरिक्त 21, सुनील 2/32,हर्ष वर्मा 4/32, राहुल 2/21, प्रियांशु कुमार 1/39

एससीसी : 20 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट अर्श 10, गोपाल कुमार 25,विनीत 18, सुबोध 11, राहुल 17,अतिरिक्त 23, विपिन 1/12, आयुष 2/36, आदित्य झा 1/8, उत्तम भारद्वाज 5/18

Read More

होली मिलन व स्पेक्ट्रा खेल सम्मान समारोह 11 मार्च को 

पटना, 6 मार्च। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 11 मार्च को श्रीराम खेल मैदान, दानापुर में होली मिलन सह स्पेटक्ट्रा सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया है। 

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने इस सम्मान समारोह में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल तकनीकी पदाधिकारी, खेल प्रोमोटर के साथ-सार शिक्षा, कला समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

स्पेक्ट्रा फ्लाईऐश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वीरू सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी न केवल अपने व्यवसाय के संबंध में सोचती है बल्कि सामाजिक विकास की भी बात करती है। इसी कड़ी में इस सम्मान समारोह के आयोजन में हमारी कंपनी सहभागी बनी है।

उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें मदद करने के लिए जो भी हमारी संभव होगा करते रहेंगे।

Read More

सरदार पटेल और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में 

पटना: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी से बीपीसीए रेड को 91 जबकि सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने एसपीएस सीसीसी को 5 विकेट से पराजित किया।

पहला मैच

पहला मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और बीपीसीए रेड के बीच खेला गया। इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में चार विकेट पर 289 रन बनाये। नीरज कुमार ने 169 रन की शानदार पारी खली। प्रियांशु कुमार ने 69 रन बनाये। बीपीसीए रेड की ओर की ओर से केशव कृष ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में बीपीसीए रेड की टीम 25 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट हो गई। दीप यादव ने 52 रन की पारी खेली। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन राज ने 3, प्रत्यूष सुंदरम ने 3 विकेट चटकाये। नीरज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच एसपीएस सीसी बनाम सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी खेला गया। टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाये। जवाब में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने अयान सिन्हा के 67 रन की मदद से 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अयान सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 289 रन, नीरज कुमार 169, प्रियांशु कुमार 69,जय श्री राम 22, श्याम आर्या नाबाद 15, कृष्णा तिवारी 1/47, हिमांशु कुमार 1/70, केशव कृष 2/53

बीपीसीए रेड : 25 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट दीप यादव 52,विराट सिंह 21,करण राज 29, पीयूष कृष्णा 16, जीत यादव 36, अतिरिक्त 25, आर्यन राज 3/16, नीरज कुमार 1/13, प्रत्यूष सुंदरम 3/41, श्याम आर्या 1/20

दूसरा मैच

एसपीएस सीसी : 24.4 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट अभिजीत 14, सचिन कुमार 33,अजीत 16, राजीव रंजन 57, विपिन कुमार 13, अतिरिक्त 11, अनिमेष 2/27, राज कमल 2/32, पीयूष 1/23, भास्कर आनंद 3/30, अनमोल 2/7

सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन, अयान सिन्हा 67, यश राज 38, आरिन नाबाद 12, अनमोल 12, रौनक नाबाद 10, राजीव रंजन 1/27,सचिन कुमार 2/35, अनमोल 2/23

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.