पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला कल दस बजे से खेला जायेगा। फाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीमें आमने-सामने होंगी।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने आईसेड एकेडमी को 51 रन से पराजित किया। विजेात टीम के अभिषेक (80 रन, दो विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कृष्णा पटेल और विनय कृष्णा ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन बनाये। अभिषेक ने 4 चौक व 8 छक्का की मदद से 80 रन बनाये। विशाल ने 4 चौका व 3 छक्का की मदद से 53 रन की पारी खेली। आईसेड एकेडमी की ओर से अनिकेत ने 36 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में आईसेड एकेडमी की टीम 24 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। अविराज ने 38 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 216 रन
अभिषेक 80 रन (चार चौका, 8 छक्का), विशाल 53 रन (चार चौका, तीन छक्का), कृष 35 रन, अतिरिक्त 22 रन, अनिकेत 4/36, जीशान 2/31, गौरव 1/53, तुषार 1/35
आईसेड एकेडमी : 24 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट अविराज प्रतीक 38 रन (तीन चौका, चार छक्का), गौरव 24 रन (दो चौका, 1 छक्का), प्रिंस 25 रन (1 चौका, दो छक्का), आयुष शर्मा 13 रन (1 चौका, 1 छक्का), अतिरिक्त 25 रन, अभिषेक 2/20, मंतोष 1/19, विशाल 1/21, विकास कृष्णा 1/30, हर्ष 1/9, दीपक 2/9, रन आउट-2




लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


