पटना। राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम में रविवार को संपन्न डॉ संजय मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत लिया। फाइनल में उसने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 114 रन से हराया।
टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए अंकित के 127 रन की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में चार विकेट पर 125 रन ही बना सकी। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुधांशु ने 45 रन की पारी खेली। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के अंकित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अंकित मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने जबकि बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के सुमित बेस्ट बॉलर हुए।
सबों को मुख्य अतिथि वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती समेत कुंदन किशोर श्रीवास्तव, किरण शरण, सौम्या कीर्ति, अपूर्वा कीर्ति, अन्नु प्रिया, कविता चंद्रा, अंपायर आशीष सिन्हा ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन समिति के चीफ ऑफ द मिशन संतोष तिवारी ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन, अंकित 127 रन(19 चौका, 3 छक्का), संदीप 27 रन (दो चौका, 1 छक्का), करण 25 रन (एक चौका, दो छक्का), अतिरिक्त 35 रन, आर्यवीर 2/27, अपराजित 2/35, सुमित 2/52, अंकित 1/29, रन आउट-1
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 125 रन, सुधांशु 45 रन (8 चौका), आयुष 22 रन, आर्यवीर 16 रन,आदित्य 15 रन, अतिरिक्त 18 रन,करण 2/32,सत्यम 1/15, रन आउट-1