पटना। पंचशील सीसी के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जीत की दहलीज पर पहुंच चुका राजवंशीनगर सीसी सात रन से इस मैच को हार गया और मैच को जीत कर पंचशील सीसी ने पूरे अंक हासिल कर लिये।
राजधानी पटना से सटे एनआईओसी ग्राउंड फतुहा पर पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में पंचशील सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
राजवंशी नगर सीसी के प्रतीक व अतुल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पंचशील सीसी के बल्लेबाज ज्यादा खुल कर नहीं खेल पाये और पूरी टीम 30.4 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। पंचशील सीसी की ओर से निशांत मोहन ने 32 गेंदों में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 30, अभिषेक कुमार ने 44 गेंद में 4 चौका की मदद से 25, संदीप कुमार ने 22 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 24,मनीष कुमार ने 34 गेंद में 1 चौका की मदद से नाबाद 27 रन बनाये। कुमार उत्तम ने 7 रन की पारी खेली।
राजवंशी नगर सीसी की ओर से राहुल रत्न ने 15 रन देकर 1,अनिकेत ने 14 रन देकर 1,पंकज मिश्रा ने 30 रन देकर 1, प्रतीक ने 36 रन देकर 4 और अतुल ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाव में राजवंशीनगर सीसी की शुरुआत अच्छी रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़े-थोड़े रन बना कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। 21.4 ओवर में राजवंशीनगर सीसी ने चार विकेट पर 117 रन बना लिये थे।
इसके बाद राजवंशीनगर सीसी के बल्लेबाज आया राम-गया राम की तर्ज पर पवेलियन लौटते चले गए और मात्र 11 रन जोड़ कर पूरी टीम 27.4 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई।
राजवंशीनगर सीसी की ओर से आर्यन राय ने 14 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 22, कृष्णा मणि ने 29 गेंद में 1 चौका की मदद से 11, फ्लावर तिवारी ने 53 गेंद में 2 चौका की मदद से 34,अतुल ने 36 गेंद में दो चौका की मदद से 20 रन बनाये।
पंचशील सीसी की ओर से विनीत सिंह ने 33 रन देकर 1,आदित्य प्रकाश ने 10 रन देकर 2,सदाकत हुसैन ने 35 रन देकर चार, आदित्य धनराज ने 18 रन देकर 2 और धीरज कुमार ने 9 र नेकर 1 विकेट चटकाये।
पंचशील सीसी के सदाकत हुसैन प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर बने जबकि राजवंशीनगर सीसी के फ्लावर तिवारी बेस्ट बैटर बने।
संक्षिप्त स्कोर
पंचशील सीसी : 30.4 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट निशांत मोहन 30 रन, अभिषेक कुमार 25 रन, संदीप कुमार 24 रन, मनीष कुमार नाबाद 27 रन, राहुल रत्न 1/15, अनिकेत 1/14,पंकज मिश्रा 1/30, प्रतीक 4/36, अतुल 2/26
राजवंशीनगर सीसी : 27.4 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट आर्यन राय 22 रन, कृष्णा मणि 11 रन, फ्लावर तिवारी 34 रन, अतुल 20 रन, विनीत सिंह 1/33, आदित्य प्रकाश 2/10,आदित्य धनराज 2/18, सदाकत हुसैन 4/35,धीरज कुमार 1/9




लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


