पटना। आईसेड क्रिकेट एकेडमी ने राणा क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा कर शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आईसेड के आयुष शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रौनित नारायण और रेखा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के सहयोग से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए पहले प्री क्वार्टरफाइनल में टॉस आईसेड क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
राणा क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बनाये। जवाब में आईसेड ने 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 143 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
राणा क्रिकेट क्लब : 25 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन केशव 32 रन (पांच चौका), मनीष 28 रन (छह चौका), शुभम 15 रन (दो चौका), आयुष शर्मा 4/23, तुषार 2/18, रजनीकानत 2/30, रोहित 1/12
आईसेड क्रिकेट क्लब : 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 143 रन। गौरव 44 रन (पांच चौका व 1छक्का) आयुष शर्मा 28 रन (पांच चौका व 1 छक्का), आयुष 19 रन अतिरिक्त 41 रन, बिट्टू 1/33, मनीष 1/45 नीतीश 1/10